उत्तरप्रदेशअयोध्या अयोध्या में भीषण सड़क हादसा; तीन डंपर आपस में टकराए, आग में जलकर ड्राइवर और क्लीनर की मौत By Mahfooz Khan Last updated Apr 2, 2025 67 अयोध्या। अयोध्या के इनायतनगर के सेवरा मोड़ के पास रायबरेली हाईवे पर भीषण हादसा हो गया। तीन डंपर आपस में टकरा गए, जिसके बाद एक डंपर में आग लग गई। आग में जलकर पीछे वाले डंपर के ड्राइवर और क्लीनर की मौत हो गई। हादसा बुधवार की सुबह करीब चार बजे हुआ है। आगे वाले डंपर के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मारी, जिसकी वजह से पीछे आ रहे दोनों डंपर एक दूसरे से टकरा गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि एक डंपर में आग लग गई। डंपर में फंसे ड्राइवर और क्लीनर की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना 67 Share