सड़क हादसे में दो सगे भाइयों सहित 4 लोगों की दर्दनाक मौत
दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेस-वे पर मंडकोला हाइवे के पास हुए एक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों सहित चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। चारों युवक यूपी के शाहजहांपुर व बरेली जिला के रहने वाले थे। रविवार को युवक स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर बालाजी मंदिर के दर्शनों के लिए जा रहे थे। मंडकोला हाइवे के समीप कार अनियंत्रित होकर पिलर से टकरा गई। हादसे में घायल युवकों को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां दो को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दो की हालत गंभीर होने के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिए गए। दिल्ली में उपचार के दौरान दोनों युवकों की भी मौत हो गई। मंडकौला चौकी पुलिस ने मृतकों के भाई की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। सोमवार दोपहर को शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिए गए।
जांच अधिकारी एएसआई नसीब खान ने बताया कि यूपी के शाहजहांपुर जिला स्थित गांव नियामतपुर निवासी शिवराज ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह नोएडा में गाड़ी चलाता है। उसका बड़ा भाई शेर सिंह भी गाड़ी चलाता था तथा उससे बड़ा भाई निजी कंपनी में काम करता था। उनका गांव का पड़ोसी वीरपाल भी निजी कंपनी में काम करता था। चारों नोएडा के 66 सेक्टर में किराये के मकान में रहते थे।इसके अलावा जिला बरेली के पिपरथरा स्थित गांव कंचा निवासी सोनू पाल उसके भाई का दोस्त था, जो मानेसर स्थित किसी निजी कंपनी में काम करता था। रविवार को सोनू पाल उनके कमरे पर आया था और शेर सिंह, कमलेश, वीरपाल व सोनूपाल ने घूमने का इरादा बनाया और चारों स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के दर्शनों के लिए चल दिए।
जैसे ही वे दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेस वे पर मंडकोला हाइवे के नजदीक पहुंचे तो गाड़ी के आगे कुत्ता आ गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पिलर से टकरा गई। गंभीर रूप से घायल चारों युवकों को जिला नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां कमलेश और बीरपाल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि शेर सिंह व सोनूपाल की हालत गंभीर होने के चलते दिल्ली हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। सोमवार को शेर सिंह व सोनू पाल की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चारों शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिए।