दर्दनाक सड़क हादसा; प्रयागराज से नोएडा जा रही दूल्हे वाली बस हुई हादसे का शिकार, चार बारातियों की हुई मौत, 15 लोगों की हालत गंभीर
कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर गोविंदपुर मोड़ के पास एक बड़ा हादसा हुआ। जिसमें नोएडा जा रही बारातियों से भरी बस हाईवे किनारे खड़े एक ट्रक-ट्रेलर से टकरा गई। इस दुर्घटना में 4 लोगों की जान चली गई। जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से 2 की हालत ज्यादा नाजुक होने के कारण उन्हें कानपुर रेफर किया गया। दुर्घटना के कारण शादी का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। इस दुखद हादसे से परिवार में गहरा शोक व्याप्त है।
कैसे हुआ हादसा…
हादसे में शामिल बस प्रयागराज के धूमनगंज क्षेत्र के विसनापुरी कॉलोनी मुंडेरा निवासी नरेंद्र सिंह के बेटे मेजर मंजीत सिंह की शादी के लिए नोएडा जा रही थी। शादी का कार्यक्रम बुधवार और गुरुवार को नोएडा के सेक्टर-25 के एक होटल में निर्धारित था। जिसमें तिलक और रिसेप्शन भी शामिल था। मंगलवार रात को 23 बारातियों को लेकर यह बस प्रयागराज से रवाना हुई थी। तड़के मौहार गांव के निकट गोविंदपुर मोड़ पर यह बस सड़क के किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी। जिससे बस के परखचे उड़ गए और घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।
हादसे में 4 लोगों की हुई मौत…
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहगीरों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल और स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने सरोज सिंह, आदित्य उर्फ किट्टू, और कुमकुम को मृत घोषित कर दिया। बाद में इलाज के दौरान पवन की भी प्रयागराज में मौत हो गई। मनोरमा और रोशन को कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई गई है। मनोरमा की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे रीजेंसी अस्पताल ले गए।