वाराणसी से प्रयागराज के झूंसी तक सफर होगा अब और आसान, 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेन
रेलवे स्टेशन से लेकर बस अड्डे तक बनाए गए नोडल अधिकारी…
महाकुंभ के दौरान रेलवे स्टेशन से लेकर बस अड्डे तक अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। हर स्थान के लिए एक-एक नोडल व सहायक नोडल अधिकारी बना दिए गए हैं। महाकुंभ में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार को सभी आवश्यक कार्यवाही का प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विनय कुमार सिंह झूंसी और आस-पास के क्षेत्र का संपूर्ण प्रबंधन देखेंगे।
अपर जिलाधिकारी (भूलेख) कुंवर पंकज को नैनी और उसके आस-पास के क्षेत्र का कार्य सौंपा गया है। जबकि अपर जिलाधिकारी (नजूल) प्रदीप कुमार के पास फाफामऊ और आस-पास की जिम्मेदारी होगी। अपर जिलाधिकारी (नगर) मदन कुमार को नगर क्षेत्र का का जिम्मा दिया गया है, जबकि एडीएम (प्रशासन) पूजा मिश्रा को आईसीसीसी कंट्रोल रूम का प्रभार सौंपा गया है।
सर्वाधिक भीड़ रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर होगी, ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं-स्नानार्थियों के लिए नोडल/सहायक नोडल अधिकारी, सेक्टरवार अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। पीडीए वीसी अमित पाल शर्मा को प्रयागराज जंक्शन का प्रभार दिया गया है।