माफिया ब्रदर्स अतीक और अशरफ को विधानसभा में दी गई श्रद्धाजंलि,प्रयागराज में हुई थी हत्या
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र आज सोमवार से शुरू हो गया है। सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने महंगाई, गन्ना भुगतान जैसे किसानों के मुद्दे पर हंगामा किया। पहले विधानमंडल के बाहर प्रदर्शन हुआ। इसके बाद जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई विपक्षी सदस्य हाथों में तख्तियां लिए हुए बेल में पहुंच गए और हंगामा शुरू हो गया। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना विपक्षी सदस्यों को शांत कराने का प्रयास करते हुए दिखे। विपक्ष की ओर से सदन की कार्यवाही को चलने देने से रोका गया। विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्ष के हंगामे के बीच अध्यक्ष सतीश महाना ने कुछ देर के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित की।
माफिया ब्रदर्स अतीक और अशरफ को दी गई श्रद्धांजलि…
आपको बता दें कि आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सदन ने पूर्व विधायक माफिया अतीक अहमद और उसके माफिया भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को श्रद्धाजंलि दी। विधानसभा में अतीक अहमद और अशरफ के अलावा अन्य माननीयों को भी श्रद्धाजंलि दी गई। सदन ने पूर्व विधायक सत्तार अंसारी, अमर सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह, रणधीर सिंह, सुजान सिंह बुंदेला, शारदा प्रताप शुक्ला, हरिशंकर तिवारी, अवनीश कुमार सिंह, हरिद्वार दुबे, अबरार अहमद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।माफिया अतीक अहमद और उसका भाई माफिया अशरफ विधानसभा के सदस्य रहे हैं। दोनों कई बार विधायक रहे है। दोनों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों का विधानसभा में प्रतिनिधित्व किया है। ऐसे में परंपरागत रूप से अतीक और अशरफ का नाम भी श्रद्धांजलि दिए जाने वालों के नाम की लिस्ट में शामिल किया गया।
बता दें कि माफिया अतीक अहमद और उसका भाई माफिया खालिद अजीम उर्फ अशरफ की हत्या 15 अप्रैल 2023 को प्रयागराज में कर दी गई थी।कॉल्विन हॉस्पिटल के पास पुलिस कस्टडी में शूटरों की फायरिंग से हड़कंप मच गया था। अतीक और अशरफ प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में कोर्ट के आदेश पर पुलिस कस्टडी में थे। माफिया ब्रदर्स को मेडिकल जांच के लिए कॉल्विन हॉस्पिटल लाया गया था। हत्याकांड के बाद मौके से तीनों शूटर पकड़ लिए गए थे। लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह के पास से जिगाना और गिरसान विदेशी पिस्टल भी बरामद हुई थी। इसके अलावा एक देसी पिस्टल भी जब्त हुआ था।