बारातियों से भरी वैन को ट्रक ने मारी टक्कर 5 लोगों की मौत 3 लोग गंभीर रूप से हुए घायल
उत्तर प्रदेश के हरदोई में अतरौली थानाक्षेत्र के जमुनीपुर से गदिया मदारपुर जिला बाराबंकी गई बारात से वापस आ रही वैन में सामने से रविवार रात ट्रक ने टक्कर मार दी। वैन में सवार 8 लोगों में से 5 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है। शादी की खुशियां शोक में बदल गई हैं। वीरान पड़ा मंडप खुद भी मानों चीत्कार मारकर रो रहा हो। गांवभर में महिलाएं व परिवार के लोगों की सिसकियां गूंज रही हैं। थानाक्षेत्र के ग्राम जमुनीपुर निवासी रामप्रकाश ने बताया उसके भतीजे पुष्पेंद्र 24 पुत्र नंदलाल की बारात रविवार की सुबह 11 बजे बाराबंकी जिले के गदिया मदारपुर गई थी। शादी का कार्यक्रम दिन में ही संपन्न हो गया था। शाम तक सभी कार्य सम्पन्न होने के बाद रविवार रात एक वैन में दूल्हे के ताऊ 52 वर्षीय शिक्षामित्र बैजनाथ, 48 वर्षीय मामा सत्येन्द्र उर्फ प्यारेलाल, 33 वर्षीय मौसी चन्द्रप्रभा व 52 वर्षीय कमलेश कुमार, 2 वर्षीय ममेरी बहन आराध्या सहित 8 लोग सवार होकर सैयहारा गांव के पास से किसान पथ से होकर गुजर रहे थे।
तभी सामने से एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें दूल्हे के ताऊ, मामा, दोनों मौसी, ममेरी बहन की मौत हो गई। अन्य तीन घायलों का इलाज लोहिया अस्पताल लखनऊ में इलाज चल रहा है। दो लोगों की हालत गम्भीर है। रविवार रात में ही हादसे की सूचना के बाद से जमुनीपुर गांव में चारों ओर मातम पसरा हुआ है। मंडप सूना पड़ा है। मृतक शिक्षामित्र बैजनाथ की पत्नी पूर्व प्रधान राजेश्वरी व स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरी रात रोने से स्वजनों की आंखों के आंसू तो सूख गए लेकिन करुण क्रुन्दन की चीत्कार पूरे गांव में गूंज रही है।