जौनपुर की जनसभा में पीएम और सीएम के वेश में आए दो बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे, बच्चे की खूबसूरत पेटिंग पर फिदा हुए पीएम मोदी
जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 मई को आजमगढ़ के बाद जौनपुर में बीजेपी उम्मीदवार कृपाशंकर सिंह की जीत सुनिश्चित करने के लिए जनसभा की। जनसभा में पीएम और सीएम के वेश में आए दो बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे। मंच से भाषण देने के दौरान रैली में आए दो बच्चों को देखकर प्रधानमंत्री मोदी बेहद खुश हुए। इनमें से एक बच्चा पीएम मोदी का वेश बनाया था, जबकि दूसरा बच्चा सीएम योगी का वेश बनाया था। दोनों बच्चों को देखकर पीएम मोदी ने कहा, “ये क्या बढ़िया मोदी-योगी बना लाए हो भाई। ये मोदी तो इतना सुंदर लग रहा है।”
अपने जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बच्चे की खूबसूरत पेटिंग पर लेटर लिखने को कहा। साथ ही भीड़ में मौजूद तीन शख्सों की तारीफ की। दो बच्चे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी का रूप धारण कर आए थे। बच्चों और उसके अभिभावक को प्रोत्साहित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा, “क्या बढ़िया मेकअप किया है भाई। हाथ भी बढ़िया हिला रहे हो। दोनों मोदी-योगी बनकर आ गए। शाबाश… शाबाश… बहुत बढ़िया किया आपने। देखिए सब अखबार वालों की नजर मेरे से हट गई और आप पर आ गई। बहुत बढ़िया है। वाह…! ये मोदी को तो हाथ हिलाना भी आ गया है।”
साथ ही तीसरे शख्स ने खुद पर भगवा रंग लगाया था। जिस पर लिखा था- अबकी बार 400 पार। प्रधानमंत्री मोदी ने उन बच्चों से कहा कि क्या बढ़िया मेकअप किया है, भाई… वाह ! दोनों मोदी-योगी बनके आ गए। बहुत बढ़िया किया आपने। देखिए सब अखबार वालों की नजर मुझसे हटकर आप पर चली गई। बच्चों ने अपना हाथ हिलाया तो पीएम मोदी ने कहा कि ये मोदी को तो हाथ हिलाना भी आ गया है। इसके बाद नन्हे समर्थकों ने मीडिया के माध्यम से कहा कि अबकी बार 400 पार।
लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ये पूरा क्षेत्र हेल्थ और एजुकेशन का मजबूत हब बन रहा है। उन्होंने कहा कि ‘मोदी-योगी’ आने वाले पाँच सालों में पूर्वांचल की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मतगणना के दिन 4 जून 2024 को जौनपुर में इतनी इमरती (एक प्रकार की मिठाई) बँटेगी कि सारे रिकॉर्ड टूट जाएँगे।
पीएम ने मोदी ने इस दौरान राहुल गाँधी और अखिलेश यादव पर भी जमकर हमला किया। पीएम मोदी ने कहा कि इन शहजादों का खेल खतरनाक है। ये लोग दक्षिण भारत में सनातन को गालियाँ दिलवाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि पहले लोग विकास की बातें करते थे तो कभी दिल्ली की चर्चा होती थी तो कभी मुंबई की, लेकिन आज देश और दुनिया काशी की भी चर्चा करती है और अयोध्या की भी।