हादसे में क्षतिग्रस्त हुई गाडी राजस्थान खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे दो श्रद्धालुओं की हादसे में मौत, 13 लोग हुए घायल By Ramesh Tiwari Rajdar On Jul 3, 2024 277 खाटू श्याम। दौसा के राष्ट्रीय राजमार्ग-21 पर एक लोडिंग टैंपो को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सूचना पर दौसा सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए रामकरण जोशी अस्पताल भर्ती कराया गया। सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। 13 लोग घायल हो गए। NH-21 दौसा में हुआ सड़क हादसा… सदर पुलिस थाना अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर दौसा से मुरादाबाद जाते समय होटल वेलकम के पास हादसा हो गया। लोडिंग टैम्पू नंबर UP 23AT 6697 को अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया। 13 लोग घायल हो गए। टैंपो ड्राइवर और एक महिला की हुई मौत… सदर थाना अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि टैम्पो चालक छोटू राम जाटव और संजना जाटव की तो मौके पर ही मौत हो गई। विद्या सहित 3 लोगों को जयपुर रेफर किया गया। घायलों का इलाज दौसा के रामकरण जोशी अस्पताल में चल रहा है. सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दुर्घटना 277 Share