हर्ष फायरिंग करके भाग रहे युवकों की कार पेड़ से टकराई, दो की मौत, एक घायल, एक गिरफ्तार
हाथरस के चंदपा क्षेत्र में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस को देख भागे युवकों की कार मुरसान क्षेत्र के गांव दर्शना के निकट पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक घायल युवक को पुलिस ने उपचार के लिए बागला अस्पताल भेजा है। वहां से उपचार के बाद गंभीर अवस्था में युवक को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।
पुलिस को अर्टिगा कार में पौनिया बंदूक और कारतूस मिले हैं। पुलिस ने घायल युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। इधर, चंदपा पुलिस ने हर्ष फायरिंग के दौरान ही एक युवक को सात कारतूस सहित पकड़ा है। मथुरा जनपद के थाना राया क्षेत्र के गांव चमीला से पवन कुमार के बेटे भीमसेन की बरात हाथरस के गांव कोटा में आई थी।