30 लाख की चरस के साथ बिहार के दो तस्कर गिरफ्तार, एसटीएफ ने बरामद की 5.92 किलो चरस
बाराबंकी। यूपी एसटीएफ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने इनके पास से 5.92 किलोग्राम चरस बरामद की। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार तस्करों में सिद्धार्थ कुमार निवासी पूर्वी चंपारण, बिहार और अमित कुमार पश्चिमी चंपारण, बिहार शामिल हैं। गिरफ्तार तस्करों के पास से तीन मोबाइल फोन, एक एटीएम कार्ड और 5,165 रुपये नकद भी बरामद हुए हैं। एसटीएफ ने शनिवार देर रात सतरिख थाना क्षेत्र के ग्राम छत्रसाल के पास से दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया।
दरअसल एसटीएफ सूचना मिली थी कि दोनों तस्कर नेपाल से चरस लेकर गोरखपुर होते हुए दिल्ली और कोटा की ओर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने सतरिख क्षेत्र में घेराबंदी की और दोनों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह नेपाल से चरस की छोटी-छोटी खेप लेकर बिहार के अपने घरों में जमा करते थे। जब चरस की मात्रा 5-6 किलो हो जाती, तो वह इसे गोरखपुर ले जाते थे। उसके बाद गोरखपुर से जयपुर की बस से यह अवैध चरस जयपुर रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति को सौंप देते थे, जो व्हाट्सएप कॉल के जरिए संपर्क करता था। वह अपने को मिश्रा बताता था।
चरस के बदले उन्हें पैसे मिलते थे। जिसके बाद वह वापस बिहार चले जाते थे। गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ थाना सतरिख में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस उनकी आगे की जांच कर रही है। एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और जयपुर में माल लेने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।