सड़क हादसा में दो युवकों की मौत JCB ने बाइक सवारों को रौंदा, एक घंटे देरी से पहुंची एंबुलेंस, इलाज के दौरान दोनों ने तोड़ा दम
प्रतापगढ़ में JCB की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ, जब दोनों युवक मदाफारपुर सड़क मार्ग पर पहुंचे, तभी सामने से आ रही जेसीबी से उनकी बाइक टकरा गई। हादसे के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया। वहीं इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। पूरा मामला कधई थाना क्षेत्र का है। यहां कोनी गांव के ट्रैक्टर ड्राइवर गुलाब कुमार पुत्र राम करन 21 अपने साथी बृजेश पुत्र विजय भान 23 के साथ गुलाब अपनी भाभी सीमा को मदाफारपुर स्थित निजी डॉक्टर को दिखाने गया था। भाभी को डॉक्टर के यहां इलाज के लिए छोड़ कर वापस बाइक से घर जाते समय चिलबिला मदाफारपुर सड़क मार्ग स्थित पेट्रोप पम्प के सामने हादसा हो गया। हादसे में गुलाब के हाथ के अलावा शरीर के कई हिस्सों में चोट आई। वहीं, बृजेश का पैर टूट गया। दोनों को प्रयागराज के लिए रेफर किया गया। प्राइवेट अस्पताल से ले जाते समय दोनों ने रास्ते में दम तोड़ दिया। मौत की सूचना पर बृजेश की पत्नी मनीषा व परिजनों कोहराम मचा गया था। बृजेश के एक बेटा ईशान 1 वर्ष का था। गुलाब घर मे तीसरे नम्बर का था शादी नहीं हुई थी। परिजन कोहडौर थाने पहुंच कर पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम हुआ।
सदर विधायक के फोन करने के बाद भी घंटो नहीं पहुंचा एम्बुलेंस…
सड़क दुर्घटना के बाद कार्यक्रम से लौट रहे सदर विधायक राजेंद्र मौर्य रुक गए। एम्बुलेंस के फोन करने के बाद भी न आने पर इंतजार करते रहे। सीएमओ को फोन के शिकायत किये 1 घंटे बाद एम्बुलेंस पहुंची। कोहडौर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पेट्रोल टंकी पर लगे सीसीटीवी फुटेज से JCB और चालक के बारे में पता लगाया जा रहा है।