एएमयू के 2 छात्रों पर यूपी एटीएस ने रखा इनाम,आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़ा है मामला
लखनऊ। देश के अलग-अलग भागों में इस समय केंद्रीय एजेंसियां आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड दी लीवेंट(आईएसआईएस) के मॉड्यूल को लेकर जांच और गिरफ्तारियां कर रही हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश एटीएस ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के दो छात्र फैजान अख्तर और अब्दुल समद पर 25-25 हजार का इनाम घोषित है। एटीएस का दावा है कि दोनों आईसआईएस की विचारधारा से प्रभावित हैं।बता दें कि इस मॉड्यूल के दो लोगों को पहले ही पकड़ा जा चुका है।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब देश में आईएसआईएस मॉड्यूल से जुड़े मामले में एजेंसियां अलर्ट हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि देश में आईएसआईएस धीरे-धीरे अपने पांव पसार रहा है। दिल्ली स्पेशल सेल द्वारा दर्ज की गई आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में एफआईआर की जांच एनआईए कर रही है।
इसी सिलसिले में मुंबई से सटे ठाणे से एनआईए को कुछ ऐसे सुराग मिले हैं जो चौंकाने वाले हैं। एनआईए को शक है कि ठाणे ग्रामीण में स्थित पड़घा इलाके के बोरिवली गांव में देशभर के लगभग 200 युवाओं का ब्रेन वाश किया गया और उन्हें रेडिक्लाइज किया गया है।सूत्रों ने बताया की एनआईए के लिए यह बड़ी चुनौती है की वो पता लगाये की आखिर यह दावा सही है तो वो सारे युवा कौन हैं,ये लोग कहां-किस राज्य के किस शहर या गांव में रहते हैं और वो क्या कर रहे हैं।
सूत्रों ने दावा किया है की बोरिवली गांव में कुछ ऐसी जगह हैं जहां पर 4-5 लोगों का एक-एक बैच बनाया जाता था। एक बार में एक ही बैच को बुलाया जाता था और फिर उन्हें अल शाम के बारे में बताया जाता था और उनका ब्रेनवाश किया जाता था। सूत्रों का मानना है कि ऐसा इसलिए होता था ताकि किसी को शक न हो और इस तरह से अबतक लगभग 200 युवकों को यहां बुलाया गया और उनका ब्रेनवाश किया गया।