महिला के यौन शोषण मामले में यूपी सरकार का ऐक्शन, हरदोई में तैनात PCS अफसर संजय कुमार को किया गया सस्पेंड
महिला के यौन शोषण मामले में यूपी सरकार ने ऐक्शन लिया है। हरदोई में तैनात पीसीएस अफसर संजय कुमार को विभागीय जांच के बाद सस्पेंड कर दिया गया है। मेरठ में एसीएम रहते हुए संजय कुमार के खिलाफ एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। आरोप है कि मेरठ में एसीएम रहते हुए संजय कुमार ने महिला का यौन शोषण किया और जबरन गर्भपात करा दिया। आरोपों के बाद उनके खिलाफ जांच बैठा दी गई थी, जांच रिपोर्ट के बाद शासन ने उन पर कार्रवाई की है।
यह था मामला…
मेरठ के सिविल लाइन थानाक्षेत्र निवासी एफसीआई कर्मचारी का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। एफसीआई कर्मी ने इसी दौरान डीएम मेरठ से शिकायत कर बताया था कि उसकी पत्नी दिल्ली के करावलनगर की रहने वाली है और साल-2006 में उन्होंने प्रेम विवाह किया था। एफसीआई कर्मी ने यह भी आरोप लगाया कि मां के साथ उनकी पत्नी अभद्रता करती है। इस संबंध में 28 अगस्त साल-2023 को शिकायत की गई थी। इस विवाद में डीएम ने जांच तत्कालीन एसीएम संजय कुमार को दी थी। बाद में महिला ने एसीएम संजय कुमार पर रेप का आरोप लगाकर तहरीर दी थी।
यह था आरोप…
महिला ने तहरीर में आरोप लगाया था कि जांच और पारिवारिक समझौता कराने के नाम पर उन्हें एसीएम ने अपने आवास पर बुलाया और वहीं पर रेप किया। आरोप था कि एसीएम ने बाद में महिला के गर्भवती होने पर उनका गर्भपात भी कराया था। महिला ने यह भी आरोप लगाया था कि एसीएम संजय कुमार ने उनकी एक अश्लील वीडियो बना ली थी और ब्लैकमेल कर रहे थे। इस आरोप के बाद डीएम मेरठ ने एक जांच कमेटी बनाई थी।
आरोपों के बाद हुआ था तबादला…
महिला की शिकायत के बाद डीएम ने उनके खिलाफ जांच बैठाते हुए उनके तबादले की सिफारिश की थी। इसके बाद उनका तबादला हरदोई में भूलेख प्रशिक्षण संस्थान में सहायक निदेशक के पद पर कर दिया गया था। नियुक्ति विभाग ने शिकायत के आधार पर महिला से साक्ष्य मांगे तो पाया गया कि पीसीएस अधिकारी देर रात तक उसके साथ वाट्सऐप पर चैट करते थे। इसके आधार पर नियुक्ति विभाग ने पीसीएस अधिकारी को निलंबित कर दिया है।