गाजीपुर में यूपी के मंत्री ओपी राजभर का गुस्सा, बोले जो ठेकेदार बोलेगा पैसा दिया तो जूते से मारूंगा
यूपी के समाज कल्याण मंत्री ओपी राजभर गाजीपुर में थे और सड़क निर्माण में कमीशनखोरी और जांच की शिकायत पर मीडिया से बातचीत करते हुए अचानक भड़क गए और कहा कि किसी ठेकेदार ने अगर कहा कि पैसा दिया तो जूता जूता मारूंगा। ओपी राजभर ने गाली भरे अंदाज को अपनाते हुए कहा कि राजभर ऐसे नहीं घूमता है।
ओपी राजभर से सवाल : सड़क की जांच कराने की नौबत क्यों आई
ओपी राजभर का जवाब : जब आप शिकायत करते हैं कि सड़क ठीक नहीं बन रही है तो हम दिल्ली, लखनऊ से पैसा भेज देते हैं अगर ठेकेदार सही न बनाए तो आप फिर शिकायत करते हैं कि मंत्री जी सड़क उड़ गई तो जांच नहीं कराएंगे क्या।
सवाल : मंत्री जी ठेकेदार तो कहते हैं मंत्री जी को वहां दे देते हैं
भड़के ओपी राजभर का जवाब : बुला लाओ उसको एक ठेकेदार कह दे कि मंत्री जी को पैसा दिया हूं जूता जूता मारूंगा उसको। राजभर ऐसे नहीं घूमता है।
बता दें कि कर्मवीर सत्यदेव सिंह की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें यूपी के मंत्री ओपी राजभर पहुंच गए। मंत्री मंच पर थे इसी दौरान सीएमओ डॉ. सुनील पांडेय भी मंच पर पहुंच गए और मंत्री का पैर छू लिया। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।