एसपी देहात आदित्य बंसल अपराधउत्तरप्रदेशमुजफ्फरनगर नाबालिग को घर पर बुलाकर करता था कुकर्म, ब्लैकमेलिंग से तंग आकर उतार दिया मौत के घाट By Ramesh Tiwari Rajdar Last updated May 25, 2024 460 मुजफ्फरनगर। थाना शाहपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति हत्या का पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया। एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि इस हत्याकांड में एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। नाबालिग ने बताया, करीब चार माह पहले जब वह मस्जिद में पढ़ने गया था, तो मस्जिद के सामने रहने वाले व्यक्ति ने उसे अपने घर बुलाया था। उसके साथ कुकर्म किया और इस दौरान वीडियो भी शूट कर लिया। तभी से वह डरा धमका कर उसके साथ गलत काम करता था। इससे में परेशान होकर नाबालिग ने 19 मई को व्यक्ति की हत्या कर दी थी। samachar 460 Share