पाकिस्तानी मौलवी से ऑनलाइन कॉल का वीडियो वायरल, युवक ने पूछा- क्या हिंसा में मरने वाले शहीद हैं
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा के दो महीने बाद एक नया मोड़ सामने आया है। हिंसा के दो महीने बाद एक युवक का पाकिस्तानी मौलवी से बातचीत का वीडियो वायरल हुआ है। युवक ने हिंसा के दौरान पथराव स्वीकारा और मृतकों को शहीद कहे जाने पर सवाल किया। वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं और युवक को तलाशा रही हैं।
वायरल वीडियो में खुद को संभल का निवासी बताने वाले आकिल नाम का युवक ने पाकिस्तानी मौलवी मोहम्मद अली मिर्जा से ऑनलाइन बातचीत की।इस वीडियो में युवक ने हिंसा के दौरान भीड़ के पथराव की बात स्वीकारते हुए मृतकों को शहीद कहे जाने पर सवाल किया।पाकिस्तानी मौलवी ने जवाब में कहा कि जो मुसलमान नाहक मारा जाएगा वह शहीद होगा,हालांकि मौलवी ने यह भी सलाह दी कि मस्जिद पर कब्जे के मामलों में कानूनी रास्ता अपनाना चाहिए, क्योंकि खुद से ऐसे कदम उठाने से दंगे और फसाद बढ़ते हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन भी उस युवक की पहचान करने में लगा है।बातचीत के दौरान युवक ने अपना नाम बताने के साथ ही अपने आप को संभल का रहने वाला बताया था।इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।एसपी केके बिश्नोई ने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई हैं।वीडियो में दिख रहे युवक आकिल की पहचान कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि संभल हिंसा का यह दूसरा मौका है जब इसका पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है।इससे पहले हिंसा के कुछ दिन बाद जामा मस्जिद के पास सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के बने कारतूस के खोखे मिले थे।इस नए खुलासे ने पुलिस और खुफिया एजेंसियों को सतर्क कर दिया है।