एसडीएम के पेशकार को 5000 रुपए रिश्वत लेते विजलेंस टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
अमेठी। एंटी करप्शन की विजिलेंस टीम ने अमेठी एसडीएम के पेशकार योगेश श्रीवास्तव को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा। एंटी करप्शन ब्यूरो फैजाबाद की यूनिट ने रंगे एसडीएम के पेशकार को किया गिरफ्तार। विजिलेंस टीम की इस कार्रवाई से अमेठी तहसील में मचा हड़कंप। विजिलेंस टीम ने अपनी गाड़ी में वन विभाग का स्टिकर लगाकर की छापेमारी, एसडीएम के पेशकार योगेश श्रीवास्तव की एक महीने से लोग कर रहें थे शिकायतें।
जिसको आज बिजलेंस ने रंगे हाथों रुपए लेते गिरफ्तार किया, संतोष बनाम बुधिराम निवासी करनाईपुर के मामले में विजलेंस टीम ने की बड़ी कार्यवाही। कई महीनों से की जा रही थी पेशकार द्वारा पैसे की मांग। वहीं विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर द्वारा की गई एसडीएम अमेठी से भी की पूछताछ। पेशकार योगेश श्रीवास्तव को गाड़ी में बैठाकर पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई विजलेंस की टीम। अमेठी तहसील के एसडीएम कार्यालय में तैनात है योगेश श्रीवास्तव। गिरफ्तार पेशकार के खिलाफ़ विधिक कार्यवाही के लिए ले गये अपने साथ।