दिल्ली में आज से तीन दिन पानी का संकट,कई इलाकों में नहीं आएगा पानी
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पानी की आपूर्ति को लेकर आगामी दिनों में संकट की आशंका जताई गई है। दिल्ली जल बोर्ड 15, 17 और 18 फरवरी को अंडरग्राउंड जलाशय और बूस्टर पंपिंग स्टेशन की वार्षिक फ्लशिंग प्रक्रिया के कारण राजधानी के कई इलाकों में जल आपूर्ति प्रभावित होगी,जिससे विभिन्न क्षेत्रों में पानी के संकट की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना है।
इन इलाकों में रहेगा पानी का संकट
दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार जनकपुरी,विकासपुरी,बुढ़ेला, वसुंधरा एन्क्लेव सोसाइटी,न्यू आशोक नगर,शालीमार बाग, पीतमपुरा,पश्चिम विहार,रमेश नगर,कीर्ति नगर,मानसरोवर गार्डन,सरस्वती गार्डन,मस्जिद मोठ,श्रीनिवास पुरी,रोहिणी, किराड़ी,प्रेम नगर,अमन विहार,निठारी गांव,मुबारकपुर,मयूर विहार,दिलशाद गार्डन,शालीमार पार्क,कर्मपुरा,पंजाबी बाग, मादीपुर,गोविंदपुरी,गोविंदपुरी एक्सटेंशन,सराय काले खान, मोती बाग क्षेत्र,कालकाजी एक्सटेंशन,सरिता विहार,जसोला विहार,अवंतिका एन्क्लेव,माजरा गांव,कराला गांव,निजामपुर गांव,गढ़ी रंढाला गांव,सुलतानपुरी,पंचवटी,चित्रा विहार, निर्माण विहार,प्रीत विहार,शकरपुर,लक्ष्मी नगर,पटपड़गंज सोसाइटी,पूर्वी और पश्चिमी विनोद नगर,गाजीपुर गांव,न्यू मोती नगर,पंजाबी बाग के आसपास के इलाकों में पानी नहीं आएगा।