गर्लफ्रेंड को एसिड अटैक की धमकी अपराधउत्तरप्रदेशफतेहपुर गर्लफ्रेंड ने शादी से किया इनकार तो आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, दी एसिड अटैक की धमकी By Ramesh Tiwari Rajdar Last updated May 25, 2024 509 फतेहपुर। यूपी के जनपद फतेहपुर में ललौली थाने के एक गांव में गर्लफ्रेंड का शादी से इंकार करना युवक को नागवार गुजरा। उसने युवती का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जब युवती के परिजनों ने इसका विरोध किया तो उसने एसिड से हमला करने की धमकी दी। युवती का आरोपी है कि तमंचे की नोक पर उसके कपड़े जबरन उतरवाये गये और उसका वीडियो शूट करके सोशल मीडियो पर पोस्ट कर दिया गया. ललौली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर तारकेश्वर राय ने बताया कि आरोपी देवेंद्र सिंह और उसके साथी योगेंद्र सिंह के खिलाफ FIR की गयी है। samachar 509 Share