जब मैं सोकर उठी तो बच्चा मर चुका था, CEO सूचना सेठ ने बेटे की हत्या से किया इनकार, पुलिस ने कराया साइकोलॉजिकल टेस्ट

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में पहचान बना चुकी 39 साल की सूचना सेठ ने पुलिस की पूछताछ के दौरान अपने बेटे की हत्या से इनकार कर दिया है। पुलिस के सामने उसने कहा है कि जब वह सोकर उठी तो बच्चे की मौत हो चुकी थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम आरोपी महिला सूचना सेठ की थ्योरी से सहमत नहीं हैं। आगे की जांच से बच्चे की हत्या के पीछे के मकसद का पता चलेगा। पुलिस का कहना है कि अभी तक यही लग रहा है कि आरोपी महिला और उसका पति दोनों अलग हो चुके थे, पति से नफरत का बदला उसने बच्चे से लिया होगा। पुलिस आरोपी महिला सूचना सेठ को बेटे की हत्या और सबूत नष्ट करने के आरोप में पणजी के पास मनोचिकित्सा और ह्यूमन बिहेवियर सेंटर में ले गई और उसका साइक्लोजिकल टेस्ट कराया जा रहा है।

बता दें कि 39 साल की महिला सूचना सेठ ने गोवा के कैंडोलिम में एक सर्विस अपार्टमेंट में अपने बेटे की हत्या कर दी और शव को एक बैग में भरकर सोमवार को टैक्सी से कर्नाटक चली गई। उसे सोमवार रात कर्नाटक के चित्रदुर्ग से गिरफ्तार कर मंगलवार को गोवा लाया गया। महिला पुलिस हिरासत में है, लेकिन अभी तक हत्या के पीछे के मकसद का पता नहीं लगा है। पुलिस को गोवा के अपार्टमेंट में कफ सिरप की दो खाली शीशियां मिली थीं, जहां महिला ने बेटे की हत्या कर दी थी। इससे पता चलता है कि उसने बच्चे दवा की भारी डोज दी होगी। पुलिस ने कहा कि यह सुनियोजित हत्या है, क्योंकि उसकी मानसिक स्थिति का पता लगाने के लिए उसका साइक्लोजिकल टेस्ट किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि बच्चे की किसी चीज से दबाकर हत्या की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कपड़ा या तकिया से बच्चे को दबा दिया होगा।

पुलिस ने कहा कि सर्विस अपार्टमेंट के कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला कि महिला ने उनसे कफ सिरप की एक छोटी बोतल मंगाई थी, हो सकता है कि बड़ी बोतल वह अपने साथ ले गई हो। पुलिस ने कहा था कि आरोपी महिला ने अपनी बाएं हाथ को काटकर आत्महत्या की भी कोशिश की थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी महिला ने पूछताछ के दौरान हत्या की बात से इनकार किया है। उसने कहा कि जब वह सोकर उठी तो बच्चे की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने कहा कि हम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। जांच नियमित प्रोटोकॉल का हिस्सा है, जिसका पालन किसी आरोपी की गिरफ्तारी के बाद किया जाता है।

पूरे मामले को लेकर गोवा के सीएम ने क्या कहा…

इस मामले को लेकर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि राज्य पुलिस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है। सावंत ने कहा कि पुलिस अधीक्षक (उत्तरी गोवा) निधिन वलसन के नेतृत्व में एक टीम मामले की तफ्तीश में जुटी है। आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस पूरे मामले की तह तक जाएगी।

6 जनवरी को सर्विस अपार्टमेंट में किया था चेक-इन… 

सूचना सेठ एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्ट-अप की सीईओ है। उसने 6 जनवरी को सर्विस अपार्टमेंट में चेक-इन किया और टैक्सी में बेंगलुरु रवाना होने से पहले 8 जनवरी तक वहां रही। उसकी गिरफ्तारी के बाद पणजी के पास मापुसा शहर की एक कोर्ट ने मंगलवार को उसे 6 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया ।

खबर मिलते ही इंडोनेशिया से घर पहुंचे बच्चे के पिता…

महिला का पति यानी बच्चे के पिता वेंकट रमन जकार्ता (इंडोनेशिया) में थे। मंगलवार रात वह चित्रदुर्ग के हिरियुर पहुंचे और बेटे के शव को लेकर अंतिम संस्कार किया। आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि वह पति से अलग हो चुकी है। उनकी तलाक की कार्यवाही फिलहाल चल रही है। आरोपी महिला ‘द माइंडफुल एआई लैब’ की सीईओ है। उसके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वह एक एआई एथिक्स स्पेशलिस्ट और डेटा साइंटिस्ट है। उसे डेटा साइंस टीमों को सलाह देने और स्टार्ट-अप में मशीन लर्निंग समाधानों का 12 वर्षों से अधिक का अनुभव है।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     प्रतापगढ़ में भीषण हादसा: सफाईकर्मियों से भरी पिकअप पलटी, 17 घायल, 8 की हालत गंभीर     |     यूपी विस उपचुनाव: फूलपुर पर क्यों अटकी कांग्रेस की सूई, प्रियंका की क्या बात मानेंगे अखिलेश     |     कभी गाड़ी पलटी गई, तो कभी बाइक, असद अहमद से लेकर विकास दुबे तक चर्चित एनकाउंटर पर एक नजर     |     अमेरिका का दावा, पूर्व रॉ अधिकारी ने रची सिख अलगाववादी पन्नू की हत्या की साजिश     |     ईरान की फायजा ने मुरादाबाद के दिवाकर से किया प्रेम विवाह, फायजा को भारत छोड़ने की धमकी, दोनों को जान का खतरा     |     यूपी रोडवेज बस चालकों को दिवाली तोहफा, नई वर्दी में नजर आएंगे ड्राइवर और कंडक्‍टर     |     पूर्व सभासद की नातिन का अपहरण, सिर कूचकर और गला काटकर हत्या     |     सवारियों से भरी बस शारदा नदी में गिरी, दो लोगों की मौके पर मौत, 22 घायल     |     प्रतापगढ़:पेट्रोल पंप के पास खड़ी एंबुलेंस में आग लगने के बाद फटा सिलिंडर, एक घायल     |     दिल्ली की कच्ची कॉलोनियां कितनी पक्की, बिजली मीटर को लेकर सीएम आतिशी के ऐलान का क्या हैं मायने     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000