आवारा पशुओं को बचाने के चक्कर में रोडवेज बस से कार की भिड़ंत, दर्दनाक हादसे में बाप-बेटी की मौके पर हुई मौत, 5 लोग गंभीर रूप से हुए घायल
प्रतापगढ़। आवारा पशुओं को बचाने की कोशिश में भीषण सड़क हादसा हो गया। सामने से आ रही रोडवेज बस ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाप-बेटी की मौत हो गई और चार बच्चों समेत पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को आनन फानन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने पांचों को प्रयागराज रेफर कर दिया।
रोडवेज बस और कार की हुई भिड़ंत….
रोडवेज बस की जोरदार टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए। हादसा जेठवारा थाना के नरायनपुर में हुआ। कार में एक ही परिवार के सात लोग सवार थे। कार में फंसे पिता के शव को ग्राइंडर से काट कर निकाला गया। गबड़िया निवासी इमरान की रिश्तेदारी जेठवारा इलाके के लोकापुर में है। इमरान परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने कार से लोकापुर जा रहे थे। प्रतापगढ़ चित्रकूट हाइवे पर स्थित नरायनपुर में कार चला रहे इमरान ने आवारा पशुओं को बचाने की कोशिश की। इस दौरान सामने से आ रही रोडवेज की बस ने कार को जोरदार टक्कर मार दी।
मवेशी बचाने के चक्कर में हुआ हादसा….
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग और राहगीर बचाव कार्य में जुट गए। सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्र भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया। कार चला रहे इमरान की हादसे में मौत हो चुकी थी। इमरान के शव को कार से निकालने के लिए ग्राइंडर की मदद ली गई। इमरान की बेटी आयशा को मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बाप-बेटी की मौत, 5 लोग हुए घायल….
इमरान के चार बच्चे फरहान, जबरान, अर्सलान और खुशनुमा के साथ रिश्तेदार सरताज को डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया। दर्दनाक हादसे की खबर से शादी के घर में मातम पसर गया। मृतक इमरान की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर जिलाधिकारी संजीव रंजन, सीएमओ गिरेन्द्र मोहन शुक्ल, एसपी सतपाल अंतिल, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्यासागर मिश्र पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे। हादसे से मेडिकल कॉलेज में व्यवस्था की पोल भी खुल गई। भीषण हादसा होने के बावजूद मेडिकल कॉलेज में सीएमएस और प्रिंसिपल नदारद रहे। स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी नजर नहीं आए। घायलों के सिर में बुरी तरह चोट आई थी। इमरजेंसी के डॉक्टर और वार्ड बॉय ने प्राथमिक उपचार देकर घायलों को रेफर कर दिया। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बताया कि घटना जेठवारा थाना क्षेत्र की है। रोडवेज बस की टक्कर में कार चालक और एक बेटी की मौत हुई है। बाकी घायलों को इलाज के लिए रेफर किया गया है।