प्रतापगढ़ पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री हादसे का जिम्मेदार कौन, आखिर बड़े हादसे के बाद ही क्यों जागता है प्रशासन
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में पटाखों के अवैध भंडारण में हुये विस्फोट से एक बुजुर्ग की मृत्यु हाे गयी जबकि दो महिलायें गंभीर रुप से झुलस गयीं। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि क्षेत्र के ग्राम जिरियामऊ निवासी मुख्तार अहमद (55) के घर में पहली मंजिल में रखे पटाखों में बीती रात विस्फोट हो गया। इस हादसे में मुख्तार अहमद की मृत्यु हो गई। जबकि उनकी 25 वर्षीय बेटी और 38 वर्षीय बहू गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिले के मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद दोनो को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल के लिए रेफर किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार कोतवाली नगर के कटरा मेदिनी गंज निवासी मुख्तार अहमद लायसेंसी हवाईदार था। परिवार के साथ मकान बनाकर ग्राम जिरिया मऊ में रह रहा था , रात में विस्फोट होने से जिरियामऊ दहल उठा , घर में रखा सिलेंडर फट गया , दो मंजिला मकान धराशाही हो गया।सूचना पर दमकल की गाड़िया पहुंची और आग पर काबू किया पुलिस अधीक्षक डाक्टर अनिल कुमार ने आज बताया है की मामले की जांच की जा रही है ,रिपोर्ट के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी ।