संसद की सुरक्षा के लिए खतरा बना सागर शर्मा है कौन; मां ने कही ये बात
लखनऊ। देश की राजधानी दिल्ली में नए संसद भवन की सुरक्षा में चूक का एक बड़ा मामला सामने आ गया है। लोकसभा शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दौरान दर्शकदीर्घा में बैठे कुछ अराजकतत्व नीचे बैठे सांसदों की रो में कूद गए और बेंच पर इधर से उधर भागने लगे। सत्र के दौरान अचानक हुए इस घटनाक्रम से चारों तरह अफरा-तफरी मच गई। वहीं युवकों के पीले रंग का स्प्रे बम जैसा डिब्बा फेंकने से संसद के अंदर हर तरफ धुंआ-धुंआ हो गया था। हालांकि इस दौरान कोई बड़ी घटना तो नहीं घटी, लेकिन संसद के भीतर इस तरह से दुस्साहसिक घटना को अंजाम देने से सुरक्षा को लेकर सवाल जरूर उठने लगे है। उधर जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया उसमें एक युवक यूपी की राजधानी लखनऊ से निकला है। इसकी पहचान सागर शर्मा के रूप में हुई है। लखनऊ के आलमबाग निवासी रानी शर्मा ने बताया कि सागर उनका बेटा है और ई-रिक्शा चलाता है। उन्होंने बताया कि परिवार में चार सदस्य हैं। दो बच्चे और पति-पत्नी। रानी शर्मा ने बताया कि सागर के पिता रोशन शर्मा कारपेंटर है। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ है, उसको लेकर उन्हें खुद बहुत घबराहट हो रही है। मां ने बताया कि दो दिन पहले ही सागर यहां से गया था। पता नहीं था कि ऐसा कुछ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि हमारा परिवार 15 साल से किराए के मकान में रह रहा है।
धरना-प्रदर्शन में गया था सागर शर्मा…
हमलावर सागर शर्मा की मां ने बताया कि बेटे ने कुछ काम के लिए दोस्तों के साथ जाने की बात कही थी। मां रानी शर्मा ने बताया कि उनकी सागर से कल बात हुई थी, आज बात नहीं हुई है। वहीं सागर की बहन ने बताया कि उसका भाई दो-तीन महीने से ई-रिक्शा चला रहा था। इससे पहले सागर बेंगलुरु में रहता था। सागर बेंगलुरु काम करने के लिए गया था। बहन ने बताया कि सागर दिल्ली परसो गया था, उसे किसी धरना-प्रदर्शन में जाना था। लखनऊ पुलिस सागर के परिवार वालों से पूछताछ में जुट गई है। बता दें आज 13 दिसंबर के दिन ही साल 2001 में संसद भवन पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले मे कई जवान शहीद हो गए थे।