महंगे शौख; खर्चीला मिजाज, देवर से प्रेम-प्रसंग के चलते पत्नी ने कर दी पति की हत्या
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वजीरगंज इलाके में एक सनसनीखेज मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने प्रेम-प्रसंग के चलते हिमांशु सोनकर की नदी में गिराकर हत्या कर दी। डीसीपी पश्चिम ने रविवार को हत्याकांड का खुलासा किया है। इस दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। मृतक की पत्नी खर्चीले मिजाज की थी, लेकिन पति उसे पूरा नहीं कर पा रहा था। इसके बाद पायल ने आयुष से दोस्ती की।
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि पप्पू सोनकर ने 24 जनवरी 2025 को थाना वजीरगंज में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बेटे हिमांशु को 21 जनवरी 2024 की रात करीब 10 बजे कुछ लोगों ने घर से बुलाया था। इसके बाद वापस नहीं लौटा। पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि हिमांशु को नदी के पास दीपक जलाने के बहाने ले गया और धक्का दे दिया। पुलिस ने मामले में गंभीरता से कार्रवाई करते हुए 26 जनवरी 2025 को मृतक की पत्नी समेत 3 आरोपियों आयुष सोनकर, पायल सोनकर और जैकी सोनकर को गिरफ्तार किया।
गोली मारकर करना चाहता था हत्या…
डीसीपी ने बताया कि हिमांशु और पायल की शादी के बाद शुरुआती तीन साल तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा। परिवार को लगा कि उनके बेटे का जीवन खुशहाल है। मगर धीरे-धीरे पायल का व्यवहार बदलने लगा। पहले परिवार ने इसे पति-पत्नी के झगड़े के रूप में लिया, लेकिन असली हकीकत कुछ और थी। हिमांशु के परिवार को पता चला कि पायल हिमांशु से दूर हो रही है, किसी और के करीब जा रही है। डेढ़ साल पहले पायल और उसके साथी हिमांशु को गोली मारकर हत्या करने की योजना बना चुके थे, लेकिन तब किसी कारण से यह साजिश कामयाब नहीं हो पाई।
नदी में दिया धक्का…
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि यह हत्या प्रेम प्रसंग के कारण की गई थी। आयुष और पायल ने इससे पहले भी हिमांशु को मारने की कोशिश की थी, लेकिन सफल नहीं हुई। चूंकि मृतक को तैरना नहीं आता था, इसलिए सुसाइड दिखाने की वजह से नदी में धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया। गिरफ्तार आरोपियों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि यह मामला आपसी संबंधों और पारिवारिक विवाद का नतीजा है। हत्या में शामिल अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।