पत्नी ने प्रेमी की मदद से पति का अपहरण करके हत्या करने का किया प्रयास
शाहजहांपुर। शहर में कार में सवार पत्नी ने अपने प्रेमी की मदद से पति का मफलर से गला दबाकर मारने का प्रयास किया। इस दौरान पत्नी की अंगुली चबाने पर पत्नी मफलर छोड़ दिया। कार में उसकी पत्नी व उसके प्रेमी से हाथापाई हुई। अंजान चौकी के पास जाम में कार फंस जाने पर वह उतरा और शोर मचाया। पुलिस ने उसकी पत्नी और प्रेमी को कार समेत दबोच लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके चालान कर दिया। पुलिस ने कार को सीज कर दिया। चौक कोतवाली के मोहल्ला अजीजगंज निवासी सूरज ने बताया कि तीन दिसंबर को उसकी शादी टिंकल निवासी मवइया थाना खुदागंज के साथ हुई थी। गुरुवार की शाम सात बजे वह अपनी पत्नी को लेकर हनुमत धाम पर बाइक से घुमाने के लिए आया था। उसका आरोप है कि उसकी पत्नी ने पीलीभीत के अरुण कुमार को पहले से फोन करके यहां बुलाया था। अरुण रात आठ बजे हनुमत धाम पर कार लेकर आया। सूरज की पत्नी ने कहा कि अरुण हमारा चचेरा भाई है, जिसके साथ नई बस्ती में बीमार रिश्तेदार को देखने चलना है। सूरज ने बाइक हनुमत धाम पर खड़ी कर दी।
अरुण ने सूरज को आगे सीट पर बैठाया और उसकी पत्नी को पीछे की सीट पर बैठाया, स्वयं कार चलाने लगा। अंटा चौराहे से अंजान चौकी की तरफ कार बढ़ी तो पत्नी ने पीछे से पति का मफलर पकड़कर गला दबाने का प्रयास किया। उसने अपने आप को छुड़ाने का प्रयास किया तो पत्नी व उसका प्रेमी चलती कार में ही उसे मारने पीटने लगे। अंजान चौकी के पास जाम के कारण कार रोकनी पड़ी। किसी सूरज कार से उतर गया और शोर मचाने लगा। बचाने का शोर सुनकर सिपाहियों ने आकर कार समेत उसकी पत्नी व अरुण को पकड़ लिया। पुलिस तीनों को लेकर सदर बाजार आ गई। इस दौरान सीओ सिटी अखंड प्रताप सिंह थाने पहुंच गए। महिला से पूछताछ की तो उसने बताया कि अरुण उसका प्रेमी है और उसे फोन करके बुलाया था। सूरज का आरोप है कि उसकी पत्नी व उसका प्रेमी गला दबाकर मार डालने का प्रयास कर रहे थे। प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सूरज की तरफ से अरुण कुमार निवासी रेलवे कालोनी, थाना सुनगढ़ी, पीलीभीत व सूरज की पत्नी टिंकल के खिलाफ अपहरण करके हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया। पुलिस ने कार को सीज कर दिया।