महिला कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत शरीर पर मिले गंभीर चोटों के निशान, हत्या की आशंका
बरेली। शक्ति मोबाइल पर तैनात महिला कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों के बीच मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने अपनी बेटी के पति के ऊपर उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए जब कार्यवाही की मांग की तो पुलिस पति को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए जुट गई है। बृहस्पतिवार को बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में शक्ति मोबाइल पर तैनात महिला कांस्टेबल शिखा नयन की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद सक्रिय हुई पुलिस मामले की पड़ताल में लग गई है। मृतका के परिजनों ने उसके पति के ऊपर अपनी बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।
पुलिस ने फिलहाल मृतक महिला कांस्टेबल के पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। पुलिस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही करने की फिलहाल बात कह रही है। बागपत की रहने वाली शिखा नयन वर्ष-2019 के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस में महिला कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुई थी। मौजूदा समय में उसकी नियुक्ति शक्ति मोबाइल पर कैंट थाना क्षेत्र में चल रही थी। बताया जा रहा है कि मृतका महिला कांस्टेबल का पति आकाश बरेली के जाट रेजीमेंट में आर्मी के पद पर तैनात है और दोनों जाट रेजीमेंट के सरकारी मकान में रह रहे थे। इनके साथ शिखा का भाई मोनू भी रहता था।