परमार्थ हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान महिला की हुई मौत महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर किया हंगामा
जौनपुर के बदलापुर पड़ाव के पास परमार्थ हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। दरअसल महिला को पेट दर्द की शिकायत थी। मंगलवार को डॉक्टर ने ऑपरेशन करने की बात कही थी। बुधवार की शाम ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत हो गई। परमार्थ हॉस्पिटल के डॉक्टर ने हार्ट में दिक्कत की बात बताकर दूसरे अस्पताल रेफर करा दिया। दूसरे अस्पताल ने बताया कि महिला की मौत 20 मिनट पहले हो चुकी है। जब परिजन वापस उसे पर परमार्थ हॉस्पिटल वापस ले गए तब तक अस्पताल का सभी स्टाफ फरार हो चुका था। मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया है। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। जौनपुर के बक्सा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हीरापुर गांव की अंजली पांडे को पेट दर्द की शिकायत थी।
गांव में स्थानीय डॉक्टर की सलाह पर महिला को बदलापुर पड़ाव स्थित परमार्थ हॉस्पिटल में दिखाने की बात कही। स्थानीय डॉक्टर की सलाह पर 15 अगस्त को जौनपुर में दिखाने के लिए पहुंची। हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया कि पहले हुए ऑपरेशन के दौरान टांका सही से नहीं लगा था। टांके की सूजन के कारण पेट में दर्द था। डॉक्टर ने बुधवार को ऑपरेशन करने की बात कही। बुधवार की दोपहर से लगभग 2 घंटे तक ऑपरेशन चला। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने ऑपरेशन के बाद कहा कि मरीज को हार्ट की दिक्कत है जिसके बाद उसे हार्ट केयर स्पेशलिस्ट अस्पताल में दिखाने की बात कही। आनन-फानन में महिला को कृष्णा हार्ट केयर अस्पताल ले जाया गया। कृष्णा हार्ट केयर के डॉक्टरों ने मरीज को देखने के बाद परिजनों को बताया कि मरीज की मौत लगभग 20 मिनट पहले हो चुकी है। परिजन जब तक परमार्थ हॉस्पिटल लेकर वापस आए तब तक डॉक्टर समेत हॉस्पिटल का स्टाफ अस्पताल छोड़ फरार हो चुका था। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।