वाह री यूपी पुलिस, पहले गाड़ी में खुद रखा तमंचा, फिर किया बरामद, VIDEO आया सामने
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के शिकारपुर में पुलिस ने अपनी बाइक से तमंचा निकाल कर निर्दोष युवक की कार में रखने का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि पत्रिका वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। पीड़ित युवक के पिता ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि 21 जुलाई को उसका पुत्र अमित दावत से लौट रहा था पुलिस ने बाजार में कार रोकी और अपने पास से तमंचा कार में रखकर उसे जेल भेज दिया।
सीसीटीवी में कार में कुछ रखते दिखा पुलिसकर्मी…
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ पुलिसकर्मी एक कार के चारों ओर खड़े दिख रहे हैं। उसके बाद एक पुलिसकर्मी बाइक के थैले से सफेद कपड़े में कुछ निकाल कर कार की खिड़की खोलकर उसमें रखता दिखाई दे रहा है। कुछ पुलिसकर्मी कार में झांकते दिखाई दे रहे हैं। बाजार में लोगों की चहलकदमी भी दिखाई दे रही है। घटना पास की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद बताई जा रही है।
मामले में 4 पुलिसकर्मी निलंबित…
वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी श्लोक कुमार ने शिकारपुर थाना प्रभारी, कस्बा चौकी प्रभारी और दो सिपाहियों पर निलंबित करते हुए मामले की जांच एसपी क्राइम को सौंपी है। मामले में थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज सहित अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। मामले में अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जो भी दोषी पुलिसकर्मी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। उधर, अवैध तमंचा रखने के आरोप में जेल भेजे गए युवक को बाइज्जत रिहा कराने के लिए भी पुलिस के आलाधिकारी पूरा प्रयास कर रहे हैं।