उत्तरप्रदेशआयोध्या पैंट की जेब में रखा मोबाइल फटा, युवक का पैर झुलसा By Pratibha Rajdar Last updated Dec 28, 2024 271 अयोध्या। शहर के मोहल्ला कटरा में एक युवक के जेब में रखे मोबाइल में अचानक विस्फ़ोट हो गया। जिसके चलते युवक झुलस गया। कोतवाली रुदौली के मोहल्ला कटरा में तौहीद अहमद की जींस पैंट की जेब में रखे मोबाइल से अचानक धुआं निकलने लगा जब तक वह अपनी जेब से मोबाइल निकलता तब तक मोबाइल फट गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह पैंट में लगी आग बुझाई। मोबाइल फटते ही आसपास अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। झुलसे तौहीद को परिजनों ने निजी चिकित्सक के यहां इलाज के लिए भर्ती कराया। युवक के भाई नजीर ने बताया कि पैर का ऊपर का हिस्सा जल और फट गया है। वहीं कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है। समाचार 271 Share