13 शादियां, लाखों की ठगी, पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग का किया भंडाफोड़, 3 शातिर महिलाएं गिरफ्तार
हरदोई पुलिस ने पूजा उर्फ सोनम को गिरफ्तार किया है। इस युवती पर जो आरोप हैं, वह बेहद हैरान कर देने वाले हैं। पुलिस का कहना है कि पूजा उर्फ सोनम ने 13 बार शादियां की हैं और हर बार अपने-अपने पतियों और ससुराल वालों को चूना लगाया है। शादी करने के बाद युवती अपने पति और ससुरालवालों को नशा देकर फरार हो जाती थी या जब वह कोर्ट मैरिज करती थी, तो कोर्ट मैरिज के बाद ही सारा जेवर और पैसा लेकर फरार हो जाती थी। पुलिस का कहना है कि लुटेरी दुल्हन पूजा ने अपना गैंग बना रखा था।
ये गैंग उन लड़कों को अपना शिकार बनाता था, जिनकी शादियां नहीं हो रही हैं और उनके परिवार शादी को लेकर काफी परेशान हैं। फिर उन लड़कों और परिवारों की पहचान करके ये लोग उन्हें निशाने पर लेते थे और अपने जाल में फंसाकर, शादी करके, सारा जेवर और पैसा लेकर फरार हो जाते थे। पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और उसके गैंग को गिरफ्तार कर लिया है।
नीरज गुप्ता को बनाया शिकार तो खुल गया दुल्हन का सारा राज…
पिछले दिनों हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र के रहने वाले नीरज गुप्ता को पूजा ने अपना शिकार बनाया था। दरअसल नीरज की शादी नहीं हो रही थी और उनके परिजन उसको लेकर काफी परेशान थे। इसी को लेकर पूजा और उसकी गैंग ने नीरज को अपना शिकार बनाया। पूजा और उसकी गैंग ने नीरज और उसके पूरे परिवार को झांसे में लिया और शादी के बाद उनके साथ ठगी कर दी।
नीरज गुप्ता के मुताबिक, पड़ोस में रहने वाले एक बाबा प्रमोद से उनकी जान पहचान थी। बाबा प्रमोद ने कथित तौर पर शाहाबाद क्षेत्र की रहने वाली एक युवती से उनकी शादी की बात चलाने के लिए कहा। लड़की की फोटो दिखाई गई तो नीरज गुप्ता और उनके परिवार को लड़की पसंद आ गई। इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी। फिर विगत 20 जनवरी 2025 के दिन परिवार वालों ने कोर्ट मैरिज तय कर दी।
शादी के लिए कोर्ट परिसर जाने के लिए दूल्हा-दुल्हन समेत दोनों पक्ष जाने के लिए तैयार हो गए। यहां शादी से पहले नीरज गुप्ता ने साढ़े 3 लाख के जेवर दुल्हन को पहना दिए। मगर कोर्ट मैरिज से पहले ही दुल्हन मौके से फरार हो गई। नीरज और उसके परिवार ने दुल्हन को खोजा। मगर वह नहीं मिली। फिर परिवार ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी।
राकेश के साथ लिव इन में रहकर उसे बनाया था अपना शिकार…
पूजा ने हरपालपुर के रहने वाले राकेश को भी अपना शिकार बनाया था। ये मामला इसी साल मार्च का है। राकेश कुमार, पूजा के साथ लिव इन में रहता था और वह पूजा को अपने घर लाया था। रात में पूजा ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर चाय में नशीला पदार्थ मिलाया और सभी को पिला दिया। इसके बाद घर में चोरी को अंजाम दे दिया।
अब जब पुलिस ने पूजा, उसकी साथी आशा और सुनीता को गिरफ्तार किया है तो सामने आया है कि पूजा ने अभी तक 13 शादियां की हैं और वहां से जेवर-नकदी लेकर भागी है। फिलहाल पुलिस पूजा और उसकी साथियों से पूछताछ कर रही है। आशा और सुनीता पूजा की मौसी बनकर आती थी और रिश्ता तय करती थी। तीनों पुलिस की गिरफ्त में हैं।
पुलिस ने ये बताया…
इस पूरे मामले पर अंकित मिश्रा सीओ सिटी हरदोई ने बताया, इन मामलों की जांच के लिए टीम बनाई गई थी। पुलिस ने पूजा उर्फ सोनम, आशा उर्फ गुड्डी और सुनीता को गिरफ्तार कर लिया है। इस गैंग के और भी सदस्य हैं। उन्हें भी गिरफ्तार करने की कोशिश जारी है।