ट्रेन की चपेट में आने से 18 वर्षीय किशोर की मौत
अमेठी में संदिग्ध परिस्थितियों में घर से निकले किशोर की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना जायस थाना क्षेत्र के कासिमपुर हॉल्ट के पास की है। दरअसल यह पूरा मामला जायस कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित वार्ड नंबर 13 मुशर्रफ नगर का है। जहां के रहने वाले राजेश कुमार मोबाइल की दुकान संचालित करते हैं आज दोपहर राजेश किसी काम से कहीं चले गए।
घर में मौजूद उनका 18 साल का बेटा आदर्श भी कहीं निकल गया। कुछ देर बाद कुछ लोगों से राजेश को सूचना मिली कि आदर्श की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। सूचना मिलते ही राजेश अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर विधिक करवाई करने में जुट गई है। वहीं मृतक के पिता ने कहा कि वो अपने काम से नसीराबाद गए थे उनका लड़का भी कही चला गया। कुछ देर बाद कुछ लोगों ने फोन कर बताया कि आपके बेटे की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। बच्चे से किसी का कोई विवाद भी नहीं हुआ था।