
समुद्र में पकड़े गए 1800 करोड़ के ड्रग्स, तस्कर फरार, रातभर चला ऑपरेशन
गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) और कोस्ट गार्ड (तटरक्षक) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय समुद्र तट से 1800 करोड़ रुपये की 311 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की है। हालांकि, ड्रग्स तस्कर पकड़ में नहीं आ सके।
एटीएस के डीआईजी सुनील जोशी ने बताया कि 10 अप्रैल को उन्हें सूचना मिली थी कि पाकिस्तान के ड्रग्स तस्कर 400 किलोग्राम मादक पदार्थ पाकिस्तानी फिशिंग बोट में भरकर पसनी बंदरगाह से भारत भेजने वाले हैं। सूचना के अनुसार, 12 अप्रैल की रात को यह बोट निकलेगी और 13 अप्रैल की सुबह चार बजे पोरबंदर के समुद्र में अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के पास पहुंचेगी, जहां चैनल नंबर 48 पर तमिलनाडु की बोट को ड्रग्स सौंपी जाएगी।
इस सूचना के आधार पर एटीएस और कोस्ट गार्ड की टीम ने अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास निगरानी शुरू कर दी। जब बोट भारतीय समुद्री सीमा रेखा के पास पहुंची, तो कोस्ट गार्ड के जहाज ने उसका पीछा किया, लेकिन पाकिस्तानी बोट में मौजूद तस्करों ने भारतीय जहाज को देखकर समुद्र में ड्रग्स से भरे नीले ड्रम फेंक दिए और पाकिस्तानी समुद्री सीमा की ओर भागने में सफल हो गए।
बाद में समुद्र से फेंके गए ड्रम्स को बरामद कर खोला गया, जिसमें 311 पैकेट मिले, जिनमें मेथाएम्फेटामाइन (एमडी) ड्रग्स था। हर पैकेट का वजन एक किलोग्राम था, इस तरह कुल 311 किलोग्राम ड्रग्स जब्त किए गए, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1800 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस ड्रग्स को पोरबंदर लाकर जांच की जा रही है।
एटीएस के अनुसार, 2018 से अब तक 7 साल में उन्होंने 20 मामलों में 10277 करोड़ रुपये की 5454 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की है। इस दौरान 163 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें 77 पाकिस्तानी, 34 ईरानी, 4 अफगानी, 2 नाइजीरियाई और 46 भारतीय नागरिक शामिल हैं।