थाने में BJP नेता से मारपीट मामले में 3 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, दारोगा और 2 सिपाही सस्पेंड
गाजियाबाद। गाजियाबाद के नंदग्राम थाने में शनिवार देर रात भाजपा के महानगर मंत्री को हवालात में बंद करने व उनसे अभद्रता के आरोप में डीसीपी ने नगर चौकी प्रभारी लेखराज, मुख्य आरक्षी रवेंद्र व सगीर को सस्पेंड कर दिया। उधर, मेडिकल टेस्ट के लिए एमएमजी अस्पताल पहुंचे महानगर मंत्री व उनके साथियों पर रिपोर्ट में फेरबदल करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगा है। आरोप है कि चिकित्सक पर रिपोर्ट से कुछ बातें हटाने और अतिरिक्त चोटें बढ़ाने का दबाव बनाकर स्टाफ से दुर्व्यवहार किया गया। चिकित्सक ने नगर कोतवाली में शिकायत की है।
राजनगर एक्टेंशन स्थित रिवर हाइट्स सोसायटी में शनिवार को एक स्कूल में काम करने वाली सहायिका के साथ बाउंसर व दो स्थानीय लोगों द्वारा अभद्रता करने और जातिसूचक शब्द कहने का मामला सामने आया। इस पर निखिल शर्मा, नितिन शर्मा और दो बाउंसरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इसी मामले में शनिवार रात थाने के बाहर दोनों पक्ष पहुंचे। कहासुनी के बाद उनमें हाथापाई होने लगी। दरोगा लेखराज ने उन्हें समझाया।
बात नहीं मानने पर दोनों पक्ष के कुछ लोगों को हवालात में बंद कर दिया गया। इसके बाद भाजपा नेता धीरज शर्मा एक पक्ष की ओर से थाने पहुंच गए। दरोगा ने उन्हें भी हवालात में बंद कर दिया। इससे विवाद बढ़ गया। शहर से विधायक और महानगर अध्यक्ष समेत कई नेता देर रात थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। डीसीपी ने उपनिरीक्षक लेखराज और मुख्य आरक्षी रवेंद्र और सगीर को सस्पेंड कर दिया।
डीसीपी नगर राजेश कुमार ने बताया कि पुलिसकर्मियों द्वारा धीरज शर्मा के साथ मारपीट का आरोप गलत है। जांच के आधार पर एसआई और दो मु्ख्य आरक्षियों को निलंबित किया गया है। एमएमजी अस्पताल में चिकित्सक व स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करने और रिपोर्ट में बदलाव करने का दबाव बनाने का मामला भी सामने आया है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
दबाव बनाकर रिपोर्ट बदलवाने का आरोप…
एमएमजी अस्पताल में नेता के साथ 15-20 लोग मेडिकल कराने पहुंचे। इमरजेंसी में ईएमओ डॉ. बृजेश शेखर, नर्सिंग स्टाफ और गार्ड उपस्थित थे। आरोप है कि मेडिकल टीम पर दबाव बनाकर रिपोर्ट में शराब की पुष्टि की बात हटाकर अतिरिक्त चोटें बढ़ाने का प्रेशर दिया गया। साथ ही डॉक्टर के कमरे में घुसकर विडियो बनाकर अपशब्द कहे गए। चिकित्सक ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।