हिस्ट्रीशीटर पर दर्ज हैं, 35 मुकदमें और पुलिस कुर्की का आदेश लेकर घर पहुंची तो हो गया, लापता
पुलिस ने खेत से हिस्ट्रीशीटर की मोटर साइकिल, शर्ट, मोबाइल, चप्पल और आधार कार्ड किया है, बरामद…
बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पुलिस एक हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति कुर्क करने का आदेश लेकर उसके घर पहुंची तो दंग रह गई। हिस्ट्रीशीटर अचानक घर से लापता हो गया। उसके ऊपर 35 गंभीर मामले दर्ज हैं। हिस्ट्रीशीटर का सामान खेतो में पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने खेत से हिस्ट्रीशीटर की मोटर साइकिल, शर्ट, मोबाइल, चप्पल और आधार कार्ड बरामद किया है। बरहाल हिस्ट्रीशीटर की तलाश जारी है।
लापता हिस्ट्रीशीटर बबेरू थाना क्षेत्र के हरदौली गांव का रहने वाला शमशाद है। शमशाद के खिलाफ बलवा, डकैती, लूट, हत्या के प्रयास, गैंगेस्टर और गुंडा एक्ट के तहत 35 मुकदमे दर्ज हैं। कोर्ट ने शमशाद की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया है, जिसे तामील कराने बीते दिन पुलिस उसके घर पहुंची थी, लेकिन इससे पहले ही वो लापता हो गया। शमशाद का सामान खेतो में पड़ा हुआ मिला, जिसे देखकर पुलिस दंग रह गई। मौके डॉग स्कवायड, फोरेंसिक टीम बुलाई गई और जांच पड़ताल की गई।
डीएसपी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि फिलहाल, शमशाद की कॉल डिटेल निकाली जा रही है। वो कल रात घर से निकला था। उसकी मुकदमे की तारीख 12 सितंबर बांदा कोर्ट में लगी है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नही चल सका है। जब पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के घर में संपर्क किया तो उसकी पत्नी फातिमा ने बताया कि वह शनिवार रात घर से निकला था। फोन किया तो दोस्तो संग बैठा हूं बताया, लेकिन देर रात दोबारा फोन किया तो मोबाइल बंद बताने लगा। पुलिस का कहना है कि हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ कोर्ट ने कुर्की का आदेश जारी किया है, जिसके कारण वह ऐसा कर रहा है। सर्विलांस के माध्यम से खोजबीन की जा रही है।