5 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध हालत में लाश बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
बिलासपुर। बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। स्वर्णिम ईरा कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान से 5 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध हालत में लाश बरामद हुई है। बच्ची के सिर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, बच्ची सोमवार की शाम से लापता थी।परिवारवालों ने उसे कई जगह ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद मंगलवार की सुबह कॉलोनी के एक निर्माणाधीन मकान से बदबू आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की, तो वहां बच्ची की लाश पड़ी मिली।
प्रारंभिक जांच में बच्ची के सिर पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उसकी हत्या की गई है? पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं हत्या से पहले बच्ची के साथ दुष्कर्म तो नहीं किया गया। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस बारे में पुख्ता जानकारी मिल सकेगी।
CG NEWS : इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस की टीम संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड को भी जांच के लिए बुलाया गया है। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और स्थानीय लोग आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।