500 रुपये के लिए दोस्त का कत्ल…गला दबाया फिर काटी गर्दन, न सुनता और न बोल पाता है आरोपी
फिरोजाबाद में महज 500 रुपये के लिए दोस्त की रात के अंधेरे में हत्या करने वाले मूकबधिर आरोपी को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया है। जेल जाने के दौरान उसे हत्या का पछतावा भी हुआ। मूकबधिर ने इशारों से बताया कि रात के अंधेरे में शराब के नशे में उसने इस हत्याकांड को अंजाम दे डाला। हत्याकांड के पांच दिन बाद दिन के उजाले में जेल की सलाखों में जाने को मजबूर होना पड़ा। थाना उत्तर के बघेल काॅलोनी निवासी सोनू की शुक्रवार रात हत्या हुई थी। उसका शव शनिवार सुबह घर से 500 मीटर दूर खाली प्लॉट में पड़ा मिला था। मामले में पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे। कैमरों की मदद से शक के घेरे में आए मृतक के दोस्त बघेल काॅलोनी निवासी राजकुमार को हिरासत में लिया गया।
छह साल से थी दोस्ती, किराए के मकान में साथ रहते थे दोनों
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने सोनू हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए मूकबधिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल व अन्य सामान बरामद किया है। 500 रुपये जेब से निकाल लेने पर हत्या की गई थी।