मुंबई से सटे कल्याण में बड़ा हादसा, बिल्डिंग का स्लैब गिरने से 6 लोगों की मौत
मुंबई से सटे कल्याण में बड़ा हादसा हो गया, जहां बिल्डिंग का स्लैब गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि इतने ही लोग घायल हो गए, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि बिल्डिंग का स्लैब गिरने से हादसा हो गया, मलबे के नीचे अभी एक शख्स के फंसे होने की आशंका है, जिन्हें बचाने के प्रयास जारी हैं। लोकमत में छपी रिपोर्ट के मुताबिक केडीएमसी के सूत्रों ने बताया कि इमारत को ‘खतरनाक’ घोषित किया गया था और मानसून के मौसम से पहले खाली किया जाना था। केडीएमसी सूत्रों की मानें तो परिसर को खाली करने के लिए कथित तौर पर मानसून से पहले एक नोटिस जारी किया गया था, लेकिन हादसे के समय भी लोग बिल्डिंग में मौजूद थे।
उधर, हादसे को लेकर राहत और बचाव कार्य जारी है। खोजबीन की जा रही है, जिससे ये पता लगाया जा सके कि कोई मलबे की नीचे दबा न हो। प्रशासन के मुताबिक इलाके में इस तरह की और भी इमारते हैं और जर्जर हालत में हैं। कल्याण के तहसीलदार सचिन शेजल ने बताया कि मलबे में अभी भी एक व्यक्ति फंसा हो सकता है। अधिकारियों ने बताया कि कल्याण डोंबिवली नगर निगम के एक अधिकारी ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है।