हाइड्रोलिक मशीन टूटकर गिरने से युवक की हुई मौत, खंभे में लाइट लगाने के दौरान टूटी मशीन, साथ बैठा सहयोगी भी हुआ घायल
सीतापुर में 15 अगस्त की तैयारियों को लेकर नगर पालिका प्रशासन द्वारा खंभों की लाइटों को दुरुस्त कराने के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां चौधरी मार्केट के करीब हाइड्रोलिक ट्राली टूटने से उस पर सवार दो लोग नीचे गिरकर चोटिल हो गए। इस हादसे में एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गयी। जबकि 1 व्यक्ति गंभीर घायल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल का उपचार जारी है।
हाइड्रोलिक टूटने से हुआ हादसा…
मामला लहरपुर कोतवाली इलाके का है। यहां मशीन टूटकर गिरने से उस पर सवार लोग हादसे का शिकार हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक, 15 अगस्त को लेकर स्थानीय नगर पालिका परिषद के द्वारा नगर को सजाया संवारा जा रहा है। नगर के बिसवां तिराहा गेट से लेकर मजाशाह तक डिवाइडर पर लगे पोलों में लाइट लगाने का कार्य चल रहा था। शहर बाजार के निकट चौधरी मार्केट के पास में हाइड्रोलिक पर चढ़कर समीर पुत्र मोनू 17 वर्ष निवासी महाराज नगर लखीमपुर खीरी लाइट बांध रहा था। इसी दौरान अचानक हाइड्रोलिक टूट कर गिर गया। जिससे समीर व उसका साथी मजदूर मुजाहिद पुत्र मोहम्मद अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में राहगीर भी हुआ चोटिल…
घटना के बाद भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दौरान समीर की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा व नगर चौकी प्रभारी राम आसरे चौधरी सहित पुलिस फोर्स मौके पहुंच गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा का कहना है कि शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है।