दिनदहाड़े हिस्ट्रीशीटर की हत्या; बाइक सवार बदमाशों ने किए तीन राउंड फायर, सिर में गोली लगने से हुई मौत
भरतपुर के अटलबंध थाना इलाके में दिन दहाड़े एक हिस्ट्रीशीटर के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना में युवक की मौत हो गई। गोली मारने वाले तीनों युवक स्प्लेंडर बाइक से आए थे। उनमें से एक बदमाश ने युवक के सिर में गोली मारी और फरार हो गए। मृतक हिस्ट्रीशीटर अजय झामरी बयाना थाना इलाके में झामरी गांव का रहने वाला है। वह आज पैदल हीरादास चौराहे से काली बगीची की तरफ जा रहा था। तभी स्प्लेंडर पर तीन युवक आये और अजय को गोली मारकर फरार हो गए। अजय गंभीर हालत में वहीं पड़ा रहा। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अजय को आरबीएम अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इनामी वांटेड अपराधी तेजवीर और साथी हमलावर युवराज की पुलिस ने पहचान की है। बताया जा रहा है अजय को कौड़ेर के रहने वाले युवक तेजवीर ने गोली मारी है। तेजवीर अपने दो अन्य साथियों के साथ था। फिलहाल पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कर दी है।
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि हीरादास बस स्टैंड के पास एक अजय झामरी नाम के व्यक्ति को तीन गोली मारी गई हैं। एक गोली अजय के सिर के पीछे की तरफ लगी। आरबीएम अस्पताल में डॉक्टर्स ने अजय को मृत घोषित कर दिया है। गोली मारने वाले तीन बदमाशों में से दो बदमाशों की पहचान कर ली गई है। तेजवीर और युवराज दोनों अजय झामरी की हत्या में शामिल हैं। बाकी के खुलासे अनुसंधान में सामने आएंगे। 17 मई को भी अजय अपनी लड़की दोस्त से मिलने के लिए आरडी गर्ल्स कॉलेज आया था। वहां पहले से तेजवीर अपने एक साथी के साथ खड़ा था। जैसे ही उन्होंने अजय को देखा तो तेजवीर ने अजय झामरी के पैर में गोली मार दी थी और अपने साथियों के साथ फरार हो गया था। उसके बाद पुलिस ने तेजवीर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। तेजवीर पर पहले ही 25 हजार का इनाम घोषित हुआ है।