पिता करना चाहता था दूसरी शादी, बेटे ने किया विरोध तो दोस्त के साथ मिलकर कर दी हत्या
उत्तर प्रदेश के मेरठ में कत्ल की एक ऐसी कहानी है, जिसमे हर किरदार रिश्तों की डोर में बंधा है। एक पिता अपने इकलौते बेटे का कातिल बन गया। कत्ल के लिए जिस तरह उसने साजिश रची और अपने दोस्त को शामिल किया, उसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। लाश को भी ठिकाने लगा दिया था लेकिन पुलिस ने इस साजिश का पर्दाफाश कर कातिल पिता और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर शव भी बरामद कर लिया है। 27 साल के सचिन का कत्ल कर दिया गया और लाश को हिंडन में ठिकाने लगा दिया गया। सचिन का कत्ल किसी और ने नहीं बल्कि उसके पिता रिटायर्ड फौजी संजीव कुमार तालियान ने किया। संजीव किसी महिला से शादी करना चाहता था, बेटा सचिन विरोध करता था। चर्चा है कि कई महिलाओं से उसके अवैध संबंध भी थे। बस यहीं से पिता और इकलौते बेटे के बीच रंजिश शुरू हो गई। पिता ने अपने दोस्त अमित के साथ मिलकर बेटे को रास्ते से हटाने की साजिश रच दी। बेटे की पांच लाख रुपये में सुपारी दी गई और फिर 19 अगस्त को उसे सुनसान जगह बुलाकर शराब पिलाई गई।
शराब की बोतल से किया वार…
सचिन के नशे में होते ही अमित ने उसके सिर पर शराब की बोतल से वार किया. फिर उसके सिर पर पिता संजीव और अमित ने भी कई वार किए। सचिन चीखता रहा, चिल्लाता रहा लेकिन पिता संजीव के सिर पर इस कदर खून सवार था, कि बेटे की चीख उसमे दब गई और आखिर उसने दम तोड़ दिया। सचिन की मां मुनेश बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती थी। बेटा मां को देखने जब सरधना के छुर गांव से अस्पताल नहीं पहुंचा तो वह घबरा गई। सरधना थाने में 24 अगस्त को गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करा दिया और 26 को उसके अपहरण का मामला दर्ज हो गया।
बागपत में बरामद हुआ शव…
मां ने अनहोनी की आशंका जताई, तो पुलिस ने शक के आधार पर पिता संजीव से सख्ती से पूछताछ की तो पर्दाफाश हो गया। पता चला कि रिटायर्ड फौजी पिता संजीव के साथ उसके दोस्त अमित ने सचिन की हत्या कर शव और उसकी बाइक हिंडन नदी में फेंक दी। पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों की निशानदेही पर हिंडन में गोताखोरों की मदद ली, जिसके बाद बागपत के दोघट थाना इलाके के पिलाना गांव से हिंडन से शव बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सचिन इस दुनिया को अलविदा कह गया, पिता जेल की सलाखों के पीछे और रोती बिलखती मां अपनी बेबसी पर आंसू बहा रही है।
एसएसपी ने क्या बताया…
मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि थाना सरधना के अंतर्गत एक सचिन नाम युवक जो अपने घर से गायब चल रहा था, उसकी मां की शिकायत के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। उसी दौरान जो छानबीन कराई जा रही थी, उसमें जानकारी हुई है कि जो युवक सचिन गायब चल रहा था उसके ही पिता की ही ओर से उसे मरवाने के लिए उसके दोस्त अमित से बातचीत की गई, उसको पैसे ऑफर किए गए और फिर शराब के नशे में बोतल उसके सिर पर मारी गई। इसके बाद पिता को भी बुलाया गया, फिर दोनों की ओर से मृतक को हिंडन नदी में फेंक दिया गया। मृतक का शव भी बरामद हो चुका है, पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही है. मृतक के पिता और दोस्त के ऊपर हत्या की धाराओं में बढ़ोतरी की जा रही है। दोनों को गिरफ्तार करके कोर्ट भेजा रहा है। आगे की कार्रवाई जारी है।