घोसी उपचुनाव: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने एक देश एक चुनाव पर दिया बड़ा बयान,धारा 370 की दिलाई याद
मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा उपचुनाव में जीत के लिए राजनीतिक दलों में घमासान मचा हुआ है।भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के लिए शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने वोट मांगा। इस दौरान डिप्टी सीएम ने एक देश एक चुनाव पर बड़ा बयान दिया है। कहा कि देश में चुनाव को लेकर हर दिन कुछ न कुछ होता रहता है। इससे काफी धन भी खर्च होता है। ऐसे में अगर देश में एक चुनाव हो तो काफी बचत हो सकती है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एक देश एक चुनाव भारत के लिए आवश्यक है। केशव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा देश के हित के लिए काम करते हैं। यूपी का हर मतदाता पीएम मोदी के फैसले के साथ खड़ा है। हमने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर यह बताया कि एक देश में एक विधान रहेगा, एक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा रहेगा, एक प्रधानमंत्री रहेगा।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि धारा 370 लाने का काम कांग्रेस ने किया था। इसकी अगुवाई में सपा आज कांग्रेस के पीछे खड़ी है। भाजपा ने धारा 370 हटाने का काम किया। अनेक चुनाव जो देश के अंदर होने लगे हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस के पापों की सजा देश की जनता भुगत रही है। उससे भी मुक्ति दिलाने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक कमेटी के गठन भी किया गया है। मैं इस साहसिक फैसले के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देता हूं। देश के विकास के लिए पांच साल में केवल एक चुनाव की आवश्यकता है।
एक सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने इंडिया गठबंधन को पुरानी बोतल में नई शराब बताया। यह कोई गठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन है, जिसकी अगुवाई कांग्रेस कर रही है। कहा कि गठबंधन में शामिल सभी दलों के लोग जब भी देश में कुछ अच्छा होता है तो घबरा जाते हैं। नोटबंदी, धारा 370, राम मंदिर के भव्य निर्माण जैसे कोई भी बड़ा और सख्त फैसला लिया गया तो पूरा विपक्ष घबरा गया। डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं विरोधी दलों के नेता से कहना चाहता हूं कि वो सभी कांग्रेस में विलय कर लें। फिर आएं आमने-सामने और अपनी ताकत आजमा लें।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि अगर जनता पीएम मोदी के साथ होगी तो 2014 और 2019 से भी बड़ी जीत होगी।वहीं अगर जनता उनके साथ होगी तो फिर उनकी जीत होगी। कांग्रेस के साथ देने वाले राजनीतिक दलों में इतना साहस नहीं है कि वो विलय जैसा कोई बड़ा फैसला लें।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि आज भारत की पहुंच चांद तक हो गई है। चंद्रयान-3 की सफलता से पूरा देश गौरवान्वित है, जो दुनिया के शक्तिशाली देश नहीं कर सके वो भारत ने कर दिखाया है। अब भगवान सूर्य के आशीर्वाद के लिए इसरो के महान वैज्ञानिक काम कर रहे हैं। आदित्य सोलर मिशन के लिए वैज्ञानिकों को बधाई।