कौशांबी तिहरे हत्याकांड की खुलीं परतें,जमीन के लिए रचा गया था षणयंत्र, पुलिस ने सूत्रधार समेत आठ को किया गिरफ्तार

कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर गौस के पंडा चौराहा में 14 सितंबर की रात गोली मारकर की गई पिता,बेटी और दामाद की हत्या का कारण जमीन की लालच था। पकड़े गए आठ अभियुक्तों ने हत्या का अपराध स्वीकार किया। घटना में शामिल दो आरोपितों की तलाश जारी है। जबकि तीसरा आरोपित घायलावस्था में प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती है।

गुरुवार को प्रेसवार्ता में तिहरे हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गये आरोपितों के पास से एक लाइसेंसी रायफल समेत दो तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है। छबिलवा निवासी अनुसूचित जाति के होरीलाल के दामाद शिवसरन निवासी कांकराबाद कोखराज ने पंडा चौराहा में डेढ़ वर्ष पहले एक भूमि क्रय की थी। शिवसरन वहीं झोपड़ी बनाकर अपनी पत्नी बृजकली के साथ रहता था।

14 सितंबर की रात अज्ञात लोगों ने गोली मारकर तीनों की हत्या कर दी।दूसरे दिन सुबह आक्रोशित परिवार के लोगों ने जमीनी विवाद में कत्ल का आरोप लगाते हुए विपक्षी व उनकी जाति चौहान और यादव के लोगों के घरों व दुकानों को आग के हवाले कर दिया।एसपी ने बताया कि मृतक होरीलाल के बेटे सुभाष की तहरीर पर पुलिस ने गुड्डू यादव, अरविंद निवासी छबिलवा, अमर सिंह निवासी पथरहा, अमित सिंह, अनुज, राजेंद्र सिंह, पीएसी कर्मी सुरेश व अजीत निवासी मोहिद्दीनपुर गौस के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया।

पुलिस ने कुछ घंटे में ही अजीत व अमर सिंह को हिरासत में लेते हुए जांच शुरू कर दी। धीरे-धीरे पुलिस ने गुड्डू, अरविंद, अमित, अनुज व सुरेश को भी पकड़ लिया। पूछताछ में जमीनी विवाद की बात सामने आई।साथ ही घटना में शामिल तीरथ निषाद निवासी नंदा का पूरा सरायअकिल, जयकरन यादव निवासी हथिया बीट व अनूप निवासी मोहिद्दीनपुर गौस का भी नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने तीरथ को भी पकड़ लिया,जबकि शेष जयकरन फरार है और अनूप घटना वाले दिन गोली लगने से एसआरएन अस्पताल में भर्ती है।पकड़े गये आरोपितों ने जमीन की लालच में हत्या का जुर्म स्वीकार किया।

एसपी ने बताया कि तिहरा हत्याकांड का पर्दाफाश करने के लिए एएसपी समर बहादुर के नेतृत्व में सीओ चायल योगेंद्र कृष्ण नारायण, थानाध्यक्ष संदीपन घाट दिलीप कुमार सिंह, सरायअकिल के प्रभारी निरीक्षक विनीत सिंह व एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह को घटना के अनावरण के लिए लगाया गया था। हत्याकांड में शामिल सभी आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट व एनएसए की कार्रवाई की भी की जाएगी। पकड़े गये नामजद आरोपित सुरेश ने बताया कि वह प्रयागराज के नैनी स्थित 42वीं वाहिनी में पीएसी कर्मी है। गांव में 53 बीघा ग्राम समाज की भूमि है। इसमें 55 लोगों को पट्टा मिला है,जिसमें 20 पट्टाधारक काबिज हैं। जो लोग काबिज नहीं थे, वह अपनी पट्टा की भूमि दूसरे गांव के लोगों को बेच दिये।

आरोपित सुरेश ने बताया कि शिवसरन ने भी एक पट्टाधारक से 10 बिस्वा भूमि एग्रीमेंट कराया था। इसी तरह अमर सिंह, सुरेश, अमित व अरविंद व अन्य लोगों ने भी उस स्थान पर कुछ भूमि पट्टाधारकों से क्रय की थी, लेकिन मौके पर खाली भूमि न होने के कारण कब्जा नहीं हो पाया था। आईटीआई कालेज बन जाने व वहां से हाईवे प्रस्तावित होने के कारण भूमि की कीमत भी कई गुना बढ़ गई थी। जिसकी लालच में अभियुक्त जमीन कब्जा करना चाहते थे। चौहान व यादव जाति की बस्ती में अनुसूचित जाति का शिवसरन कब्जेदार था। लिहाजा उसे हटाकर जमीन पर कब्जा करने की नीयत से हत्या की साजिश रची गई।

आरोपित सुरेश ने बताया कि तिहरे हत्याकांड के सूत्रधार जयकरन,अमर सिंह और हम थे। अपने सहयोगियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की योजना बनाई। घटना वाले दिन हम मौके पर नहीं थे। जबकि अन्य ने शिवसरन की झोपड़ी में धावा बोला। जयकरन और गुड्डू ने सबसे पहले होरीलाल को पकड़ा और गोली मार दी। फायर की आवाज सुनकर बृजकली बाहर आई तो अमित और अनूप ने पकड़ लिया। पहली गोली चली तो अनूप के सीने में लगी। दूसरी गोली अमित ने फिर चलाई जो बृजकली की गर्दन को चीरते हुए सीधे पेट में जा फंसी। इसके बाद शिवसरन को पकड़ा और गोली मारी।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     अखिलेश यादव का जयपुर में बड़ा बयान, अधिकारी UP से कमाकर राजस्थान में कर रहे हैं इन्वेस्ट     |     ढोंगी बाबा ने छात्रा को बनाया हवस का शिकार, तंत्र-मंत्र का झांसा देकर वारदात को दिया अंजाम     |     LOVE के लिए ‘लाडले’ का खून; प्रेमी के साथ मिलकर मां ने बेटे को उतारा मौत के घाट     |     झारखंड के हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा;  7 लोगों की हुई मौत, 2 दर्जन से अधिक लोग हुए घायल     |     बाइक सवार बदमाशों ने मुखिया की गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस     |     देवर की शादी होते ही भाभी ने फांसी लगाकर दी जान     |     हर्ष फायरिंग; तिलक समारोह में मनबढ़ों ने चलाई गोली, युवक के कंधे पर लगी, मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती     |     1979 बैच का फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर पुलिस को गुमराह करने वाला बुजुर्ग और साथी गिरफ्तार     |     करहल हत्याकांड में नया खुलासा; पहले युवती को पिलाई शराब, फिर नोंचा जिस्म, परिजन ने बताया क्यों हुआ बेटी का कत्ल     |     सरकारी टीचर ने शादी से किया इनकार तो स्कूल पहुंचा सिरफिरा आशिक, सबके सामने घोंपता रहा चाकू, गला रेतकर की हत्या     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000