मिर्ची पाउडर गैंग से पुलिस की हुई मुठभेड़, पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में गुरुवार सुबह मिर्ची पाउडर गैंग से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। गैंग के सदस्य दो दिन पहले थाना जगदीशपुरा में एक दुकानदार की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर चेन लूट ले गए थे। गुरुवार सुबह पुलिस ने गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। थाना जगदीशपुरा के आवास विकास कालोनी में परचून की दुकान चलाने वाले कालीचरण 26 सितंबर की सुबह करीब 5:30 बजे अपनी दुकान खोल रहे थे, तभी कुछ लोग आए और उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर गले से चेन लूट ले गए। ये घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया। कालीचरण की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई थी। डीसीसी सिटी सूरज राय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मिर्ची पाउडर चेन लूटने वाले गैंग के सदस्य बिचपुरी पथौली नहर के पास से गुजरने वाले हैं। पुलिस ने अपनी पिकेट लगाकर चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच जैसे ही बदमाश दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश भागने लगे। पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में अनीश यादव (19) नगला बूढ़ी के पैर में गोली लग गई। 4 अन्य बदमाश प्रशांत नाई ठाकुर (18), सूरज उर्फ चिंटू जाटव (20), हर्ष गोस्वामी उर्फ हरसू ब्राह्मण (18) और अजय सिंह को गिरफ्तार किया है। घायल अनीश को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है।
फिर से सक्रिय हुआ मिर्ची गैंग…
आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर लूटने वाला गिरोह फिर से सक्रिय हो गया है। पुलिस ने बताया कि करीब 15 साल पहले मिर्ची गैंग ने कई वारदातों को सिलसिलेवार अंजाम दिया था। इसी माह थाना अछनेरा में 13 सितंबर को एक फाइनेंसकर्मी की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर उससे रुपयों से भरा बैग लूट लिया था। इसके बाद थाना जगदीशपुरा में 26 सितंबर को मिर्ची गैंग ने दूसरी वारदात की है। थाना जगदीशपुरा प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि आवास विकास में हुई घटना में 8 लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं, जिनमें से 5 को अरेस्ट कर लिया है। अन्य की तलाश की जा रही है।
50 हजार में बेच दी थी चेन…
थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि बदमाशों ने किराना कारोबारी की चेन को लूटकर उसे 50 हजार रुपये में बेच दिया था। रुपयों को बदमाशों ने आपस में बांट लिया था। पुलिस ने बदमाशों से 11500 रुपये, 3 तमंचे और मोटरसाइकिल बरामद की है। फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है।