ई-रिक्शे से घर जा रही महिला से पैसों भरा बैग छीना, बेटे के एडमिशन के लिए निकाले थे पैसे
वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मानंद नगर कॉलोनी में स्थित पूर्व विधायक के घर के समीप ई रिक्शा में बैठी प्रीति सिंह नामक महिला का रुपए से भरा बैग बाइक सवार लुटेरे छीनकर फरार हो गए। प्रीति सिंह की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई। पर्स के अंदर एक लाख बयालीस हजार रुपए और जरूरी कागजात थे। महिला के साथ बड़ी लूट होने की सूचना पर पुलिस कमिश्नर जॉइंट कमिश्नर एडीसीपी काशी जोन सहित क्राइम ब्रांच और भेलूपुर लंका थाने की टीम मौके पर पहुंचे कर महिला से घटना को लेकर पूछताछ किया। और घटना को अंजाम देने वाले बाइक सवारों की तलाश में जुट गई। बाइक सवार घटना को अंजाम देने के बाद साकेत नगर से होकर नरिया से होते हुए टेगड़ा मोड़ होते हुए मिर्जापुर की ओर निकल गए। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज की मदद से लुटेरों की तलाश में जुटी है।
ब्रह्मानंद नगर कॉलोनी के रहने वाले अजय कुमार सिंह की पत्नी प्रीति सिंह अपने बेटे गौरांश सिंह का बीटेक में एडमिशन करवाने के लिए कैश पैसा साथ लेकर गई थी। लेकिन वहां कैश पैसा जमा न होने के कारण वापस शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन से नई दिल्ली से बनारस स्टेशन पर पहुंची। और वहां से ई रिक्शा से लंका होते हुए अपने घर के लिए जा रही थी। इसी बीच घर से 150 मीटर पहले बाइक सवार लुटेरों ने चलती ई रिक्शा से महिला का बैग छीन लिया। जिससे महिला जमीन पर गिर गई। जमीन पर गिरने से महिला को हल्की फुल्की चोटें भी आईं। वही स्थानीय लोगो का आरोप है कि इलाके में पुलिस गस्थ नही करती है। इसलिए आए दिन घटाने होती जा रही है। रोज आई दिन छात्रों ने मारपीट होती है।