खत्म होगा राम भक्तों का इंतजार, जनवरी से विदेशी श्रद्धालु भी कर सकेंगे राममंदिर के लिए दान
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या का नाम सुनते ही लोगों के मन में भगवान राम के प्रति श्रद्धा के भाव उमड़ पड़ते हैं। रामनगरी अयोध्या में जैसे-जैसे रामलला का भव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार हो रहा है,वैसे-वैसे राम भक्त भी दिल खोलकर अपनी तिजोरी से रामलला के लिए दान कर रहे हैं। देश और दुनिया के हर राम भक्त चाहते हैं कि भव्य राममंदिर मंदिर निर्माण में कुछ ना कुछ दान दे। ऐसे में अब विदेश में रहने वाले राम भक्तों के लिए बड़ी खबर है।
जनवरी तक विदेशी रामभक्त दिल खोलकर रामलला के निमित्त दान कर सकेगें। जल्द ही दिल्ली में खोले गए खाते में लेनदेन की अनुमति मिलने वाली है। सरकारी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद श्रीरामजन्म तीर्थ क्षेत्र का पंजीकरण हो गया है। पंजीकरण का प्रमाण पत्र मिलने के बाद विदेशों में रह रहे रामभक्त दान रामलला को दे सकेंगे।
बता दें कि दिल्ली के एसबीआई बैंक में खोले गए खाते के 3 वर्ष की अवधि फरवरी 2023 में होने के बाद प्रमाण पत्र की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। सरकारी औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद 28 सितंबर को ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था। नियमानुसार आवेदन के 90 दिनों के विभागीय प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद प्रमाण पत्र दिया जाता है, जिसके बाद विदेश से रामभक्त रामलला को
दान कर सकेंगे।
श्री राम जन्मभूमि कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि राम जन्मभूमि में एसबीआई का खाता खुले कई महीने हो गए हैं,लेकिन भारत सरकार को कुछ कानूनी प्रक्रिया के लिए फॉर्म अप्लाई किया गया था,जिसकी स्वीकृत मिलने वाली है। जनवरी माह से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि विदेश में बैठे रामभक्त अयोध्या में बन रहे अपने आराध्य के भव्य मंदिर निर्माण में दिल खोलकर दान दे सकेंगे।