सुरक्षाबलों और नक्सली में हुई मुठभेड़ में घायल नक्सली को तड़पता छोड़ भाग निकले शीर्ष नेता, सुरक्षाबलों ने इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से भेजा रांची
चाईबासा। झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिला के कोल्हान जंगल के हुसीपी में सुरक्षाबलों के साथ बीते शुक्रवार को नक्सलियों की हुई मुठभेड़ में एक नाबालिग नक्सली को जख्मी हालत में तड़पता हुआ छोड़कर नक्सलियों के शीर्ष नेता जान बचाने को भाग खड़े हुए। हालांकि, सुरक्षा बलों ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए दूसरे दिन नक्सलियों के बिछाये गये आइइडी बमों के बीच गंभीर रुप से घायल नाबालिग नक्सली का पांच किलोमीटर तक अपने कंधों में उठा कर घने जंगलों से निकाला। इसके साथ ही नक्सली की जान बचाने के लिए हेलिकाप्टर के माध्यम से रांची पहुंचा कर रिम्स में बेहतर इलाज के लिए भर्ती भी कराया।
नक्सलियों पर सुरक्षाबलों का करारा प्रहार जारी…
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा कि नक्सलियों के शीर्ष नेता मिशिर बेसरा, अनल, असीम मंडल और अन्य शीर्ष नक्सली नेताओं एवं दस्ते के सदस्यों के साथ कोल्हान जंगली क्षेत्र चाईबासा में अपना ठिकाना बनाकर विध्वंशक कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं। सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों पर लगातार करारा प्रहार जारी है। बीते शुक्रवार को कोल्हान के हुसीपी जंगली क्षेत्र में पहले से घात लगाये नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को लक्षित करते हुए अंधाधुंध गोली-बारी के साथ लैंड माइंस ब्लास्ट किया गया।
अपने ही सदस्य को मरने के लिए छोड़ गये नक्सली…
सुरक्षा बलों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई से नक्सली भीषण जंगली क्षेत्र का फायदा उठाकर भाग खड़े हुये। इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के जख्मी होने की सूचना प्राप्त हुई। साथ ही यह भी सूचना प्राप्त हुई कि नक्सली अपने एक दस्ता सदस्य को जख्मी हालत में मरने के लिए छोड़कर भाग गये हैं।
सुरक्षाबलों ने दिखाई मानवीय संवेदना…
इसके बाद शनिवार को सुरक्षाबलों द्वारा सघन तलाशी अभियान के दौरान हुसीपी के घनघोर एवं दुर्गम जंगली क्षेत्र में एक नक्सली मरने की हालत में दिखाई दिया। सुरक्षा बलों द्वारा जख्मी नक्सली को जान बचाने की नीयत से ईलाज के लिए हुसीपी लाया गया एवं अपने जान को जोखिम में डालकर आइइडी से भरे रास्तों पर पैदल चलते हुए उसे अपने कंधों पर उठाकर लगभग 5 किमी चलकर हाथीगुरु कैम्प लाया गया। जहां सीआरपीएफ के मेडिकल ऑफिसर द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया एवं झारखण्ड पुलिस द्वारा विशेष प्रयास कर जान बचाने की नीयत से एवं बेहतर ईलाज के लिए हेलीकाप्टर से रांची ले जाया गया।