भू माफिया व लेखपाल की मिली भगत से सरकारी जमीन पर हुआ कब्जा.... उत्तरप्रदेशसुल्तानपुर भू माफिया व लेखपाल की मिली भगत से सरकारी जमीन पर हुआ कब्जा By Ramesh Tiwari Rajdar Last updated Oct 27, 2023 712 सुल्तानपुर /सदर तहसील अन्तर्गत गोशाईगंज थाना क्षेत्र में स्थित हुसैनगंज पोस्ट इनायतपुर गांव में भू माफिया व लेखपाल की मिली भगत से सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर निमार्ण कर लिया गया है जिसकी लिखित शिकायत डिहवा सुल्तानपुर निवासी अफ्तार अहमद ने जिलाधिकारी सुल्तानपुर से भू माफिया के खिलाफ की ।सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत अफतार अहमद ने जिलाधिकारी से की। जिसमें पीड़ित ने बताया कि गांव के ही दबंग भू माफिया रकीब अहमद, हकीकअहमद, तौहीद अहमद पुत्रगण मुश्ताक अहमद द्वारा लेखपाल की मिली भगत से जबरन सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर निमार्ण कर लिया गया है जिसके विषय में जिलाधिकारी ने जांच कर कार्यवाही करने का सख्त आदेश किया है समाचार 712 Share