जिला सहकारी फेडरेशन का सचिव घूस लेते रंगे हाथ हुआ गिरफ्तार, लाइसेंस नवीनीकरण के लिए मांगी थी रिश्वत
प्रयागराज। सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) ने जिला सहकारी फेडरेशन लिमिटेड के सचिव कृष्ण चंद्र त्रिपाठी को 20 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपित देल्हूपुर प्रतापगढ़ का रहने वाला है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा लिखा गया है। बुधवार को वाराणसी स्थित एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया जाएगा। बताया गया है कि फूलपुर के एतमादपुर उर्फ मिश्रापुर निवासी आलोक कुमार की सिलोखरा में डीसीएफ उर्वरक बिक्री केंद्र संचालित है। अलाोक कुमार बिक्री केंद्र के लाइसेंस नवीनीकरण के लिए जिला सहकारी फेडरेशन के आंकिक/प्रभारी सचिव कृष्ण चंद्र त्रिपाठी से संपर्क किया था। तब सचिव ने आलोक से कहा कि अगर वह 20 हजार रुपये देंगे तो उनकी फाइल आगे बढ़ाकर लाइसेंस नवीनीकरण करवा देगा। यदि पैसा नहीं मिला तो लाइसेंस निरस्त करके दूसरे को आवंटित कर देगा। इससे परेशान आलोक ने विजिलेंस में शिकायत की। विजिलेंस ने गोपनीय तरीके से जांच की तो आरोप सही पाए गए। इसके बाद ट्रैप करने की योजना बनाई गई और फिर मंगलवार दोपहर जार्जटाउन स्थित सहकारी फेडरेशन के कार्यालय से सचिव कृष्ण चंद्र को रंगेहाथ घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से फेडरेशन के कर्मचारियों में खलबली मच गई।
खाद की ढुलाई में जीएसटी के नाम पर वसूली…
डीसीएफ के सचिव की रिश्वतखोरी का मामला पकड़ में आने से अब कई बड़े प्रकरण भी सामने आएंगे। निष्पक्ष जांच हुई तो बड़े भी नपेंगे। डीसीएफ का मुख्य कार्य इफको व अन्य कंपनियों की खाद का परिवहन करना है। इसके अलावा डीसीएफ के पास लगभग एक दर्जन सस्ता गल्ला की दुकानें हैं। इसी तरह खाद की भी दुकानें। धान क्रय केंद्र भी है। बताते हैं कि टेंडर की मात्र औपचारिकता पूरी कर चहेते ठेकेदार को परिवहन का काम दे दिया जाता है। यही नहीं ट्रकों से जीएसटी के नाम पर अवैध वसूली भी होती है। इसमें सचिव का नाम उछल चुका है। सस्ते गल्ले की दुकान से भी कमीशन बांध दिया गया है। खाद की दुकानों से कमीशन तथा नवीनीकरण के नाम पर वसूली होती है। इस बारे में डिप्टी रजिस्ट्रार सहकारिता विनोद कुमार सिंह का कहना है कि शिकायत मिलने पर अवश्य ही जांच कराकर कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी।
डीसीएफ बोर्ड करेगा निलंबन की कार्रवाई…
जिला सहकारी फेडरेशन (डीसीएफ) के सचिव की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तारी के बाद अब वह अब निलंबित भी होगा। डीसीएफ बोर्ड उसके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करेगा। डीसीएफ चेयरमैन अजय कुमार पांडेय ने बताया कि इस पर बुधवार को निर्णय लिया जाएगा।