पत्नी ने बेटे संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट,बिस्तर में लपेटकर शव,दोनों हुए फरार
लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के गांव विकासनगर मजरा राजापुर बेनी में ग्रामीण की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। आरोप उसकी पत्नी और बेटे पर लगा है। गांव के एक अन्य युवक के शामिल होने की बात भी कही जा रही है। बताया गया है कि पत्नी पति की शराब पीकर गाली-गलौज करने की आदतों से परेशान थी। हत्या के बाद आरोपी पत्नी और बेटे शव घर में छोड़कर भाग गए। शुक्रवार सुबह पड़ोसियों ने प्रधान को सूचना दी। प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पत्नी और बेटे पर केस दर्ज किया गया है। गांव राजापुर बेनी निवासी रीतराम (45) का बृहस्पतिवार की रात करीब आठ बजे पत्नी सुनीता और बेटे लखेंदर से विवाद हो गया।
कुछ देर बाद वह घर से थोड़ी दूर पर रहने वाले युवक से विवाद करने लगा। बताया गया है कि गाली-गलौज और मारपीट से परेशान पत्नी सुनीता, बेटे लखेंदर ने रीतराम की लाठी-डंडों से पीटा। इससे उसके सिर में चोट लगी। वह मौके पर ही गिर गया।कोतवाली प्रभारी अंबर सिंह ने बताया कि सिर में चोट लगने और इलाज न मिल पाने से उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद मृतक की पत्नी और बेटा घर से भाग गए। सुबह ग्राम प्रधान सुधीर सिंह ने पुलिस को घटना की सूचना दी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मृतक की पत्नी सुनीता, पुत्र लखेंदर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
मृतक को बिस्तर पर लिटाकर चले गए आरोपी…
शराब के नशे में करता था विवाद…
बताया जा रहा है कि रीतराम शराब के नशे का आदी था। वह शराब पीकर आए दिन विवाद करता था। पत्नी और बेटे को पीटता था। बृहस्पतिवार शाम भी वह शराब पीकर पहुंचा था। पहले पत्नी से गाली-गलौज की। थोड़ी देर बाद पड़ोस में रहने वाले युवक से गाली-गलौज करने लगा। बात बढ़ी तो पत्नी और बेटे ने उसकी हत्या कर दी। मारपीट में एक अन्य युवक के शामिल होने की बात भी सामने आई है। मगरेना निवासी मृतक के भांजे सर्वेश कुमार ने पुलिस को तहरीर दी। रिश्तेदारों ने बताया कि सूचना पर लोग घर पहुंचे। बताया कि रीतराम की पत्नी से उन लोगों के संबंध अच्छे नहीं रहे थे। पड़ोसियों ने बताया कि रीतराम चार दिन पहले ही गाजियाबाद से काम करके वापस आया था।