भारत ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीतेगा विश्वकप,किन्नर अखाड़े ने जलाई अखंड ज्योत,शुरू की विशेष पूजा
प्रयागराज। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भीषण भिड़ंत होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया की बीच रविवार को अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड कप का मुकाबला होगा। भारतीय टीम की जीत के लिए पूरा देश प्रार्थना कर रहा है। लोगों की चाहत है कि साल 2011 की तरह इस बार भारत 2023 का वर्ल्ड कप जीते।पूरा देश फाइनल मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीते इसके लिए संगम नगरी में पूजा-पाठ शुरू हो गया है। किन्नर अखाड़े ने भारतीय क्रिकेट टीम की फाइनल मुकाबले में जीत के लिए अखंड ज्योत जलाई है। किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर प्रदेश अध्यक्ष और किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य कौशल्या नंद गिरी के नेतृत्व में किन्नर अखाड़े में किन्नर समाज के लोगों ने भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए पूजा अर्चना की है। अखाड़े में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।
किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी ने कहा कि हमने टीम इंडिया की जीत का जश्न शुरू कर दिया है।अखंड ज्योत जलाई है।कौशल्या ने कहा कि जब तक इंडिया जीत नहीं जाती है ज्योत जलती रहेगी और हम लोग पूजा अर्चना करते रहेंगे।साथ ही इंडिया जिस तरह से पाकिस्तान को पछाड़ा और धूल चटाई है। इसी तरह से ऑस्ट्रेलिया को भी इंडिया 20 साल बाद धूल चटाएगा और 20 साल पहले मिली अपनी हार का बदला लेगी।
2003 में इस तरह हारी थी भारतीय टीम…
पिछली बार 360 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम 39.2 ओवर में 234 रनों पर ही सिमट गई थी।वीरेंद्र सहवाग ने सबसे अधिक 82 रन बनाए थे।सचिन तेंदुलकर (4), कप्तान सौरव गांगुली (24), मोहम्मद कैफ (0), राहुल द्रविड़ (47), युवराज सिंह (24) और दिनेश मोंगिया (12) कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे।
साल 2003 में सौरव गांगुली की कप्तानी में दादागीरी चली थी।अब 20 साल बाद ऑस्ट्रेलिया और भारत की पूरी टीम में काफी बदलाव हुआ है।इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम से रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम बहुत तगड़ी दिखाई दे रही है।इस बार वर्ल्ड कप में नए भारत की दादा गीरी दिखाई दी है।भारतीय टीम ने इस बार वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारी है।
इस बार रोहित की कप्तानी में चलेगी दादागीरी…
भारतीय टीम ने अब तक अपना सभी मैच जीता है।ऑस्ट्रेलिया ने भी अब तक अपने 10 मैच में 8 मैच जीता है।भारतीय टीम ने पहला सेमीफाइनल पिछली बार की उपविजेता न्यूजीलैंड से खेला था।भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल में चोकर्स कही जाने वाली साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया।ऑस्ट्रेलिया रविवार को 8वीं बार फाइनल खेलेगी।ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 7 में से सबसे अधिक 5 बार वर्ल्ड कप जीता है।ऑस्ट्रेलिया को साल 1975 में वेस्टइंडीज और साल 1996 में श्रीलंका ने शिकस्त दी थी।ऑस्ट्रेलिया ने 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में वर्ल्ड कप जीता है।ऑस्ट्रेलिया ने 1999 से 2007 तक लगातार तीन बार वर्ल्ड कप जीता था।